Share This Story !
काशीपुर। 2 जून 2021 आंधी आए हुए 36 घंटे बीत जाने के बाद भी क्षेत्र की बिजली अभी तक ठीक नहीं हो पाई है। जिससे क्षेत्रीय जनता परेशान और बेहाल है बता दें कि 31 मई की रात्रि करीब 12:00 बजे भीषण आंधी और पानी के आने से क्षेत्र में कई जगह बिजली के खंभ और बिजली की लाइनें ध्वस्त हो गए हो गई थी। परंतु बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा कुछ लाइनें तो चालू कर दी गई है। परंतु कुछ क्षेत्रों में अभी भी बिजली गुल है।
जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग भीषण गर्मी के चलते परेशान और बेहाल हैं। आपको बताते हैं। कि आंधी में हरिया वाला ग्राम सभा की पेड़ गिरने से बिजली लाइनें तथा बिजली के खंभ टूटकर ध्वस्त हो गए थे जबकि बसई चौक पर स्थित एक सेमल का पेड़ विद्युत लाइन पर गिर गया था। जिससे विद्युत के खंभ तथा लाइन टूटकर ध्वस्त हो गई इसके अलावा गंगापुर में भी कई जगहों पर विद्युत के खंभ टूट गए थे जिस पर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा हरिया वाला तथा बसई चौक बिजली की लाइन है। ठीक कर बिजली सुचारू रूप से चालू कर दी गई परंतु इस्लाम नगर बसई की लाइन पर बिजली विभाग द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया जिससे भीषण गर्मी के चलते ग्रामीण परेशान और बेहाल हैं। रैली के संबंध में जानकारी लेने पर एसडीओ गंगापुर ने बताया कि बिजली लाइन मैं अभी हम पर लगाए जा रहे हैं। और शाम तक बिजली सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675