Share This Story !
काशीपुर। 4 जून 2021 वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलती है। पूरे प्रदेश में अभी तक 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु के बीच लगने वाली वैक्सीन का सरकार सही से रोड तक नहीं बना पाई है। जिससे प्रदेश के लाखों लोगों को अभी भी इस आयु वर्ग में वैक्सीन लगवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह वैक्सीनेशन का पूरे प्रदेश में सही रोड मैप बनाकर वैक्सीनेशन के अतिरिक्त सैंटरो की शुरुआत करें। जिससे 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के साथ- साथ 45 वर्ष से अधिक के लोगों को भी आसानी से वैक्सीन लगवाने की सुविधा हो सके। बार-बार वैक्सीन समाप्त होने पर लोगों के बीच डर का माहौल पैदा हो जाता है। ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि वह केंद्र से राज्य के लिए सही नीति का निर्धारण कर वैक्सीन की उपयोगिता और अतिरिक्त वैक्सीन सेंटर को बढ़ाने के लिए काम करें। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य की भाजपा सरकार वैक्सीनेशन नीति पर पर्दा डालना चाहती है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675