Share This Story !
बड़ा सवाल अस्पताल के बाहर से चोर द्वारा जब बाइक चोरी कर ली गई फिर चोर ने बाइक वापस अस्पताल के बाहर क्यों खड़ी की।
काशीपुर (5 जून 2021) 3 दिन पूर्व सहोता अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा तीमारदारों को लाठी-डंडों से बर्बरता पूर्वक पीटने के मामले को पहले दबाने का प्रयास किया गया। पीड़ित पक्ष आरोपियों के खिलाफ पुलिस में अभियोग पंजीकृत ना करा दें। उसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से दवाब दिया गया। यहां तक कि अस्पताल प्रशासन के द्वारा पीड़ित पक्ष के विरुद्ध भी अभियोग पंजीकृत करा दिया गया। गनीमत यह रही कि घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने पीड़ित की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि 2 जून 2021 को दोपहर बाद सहोता अस्पताल के सामने सहोता अस्पताल के कर्मचारियों तथा मरीज के तीमारदारों के बीच अस्पताल के सामने बाइक चोरी हो गई थी।
सबसे बड़ा सबाल आखिर अस्पताल में कहां से आए इतने लाठी-डंडे
जिसकी तहरीर पीड़ित ने बांसफ़ड़ान चौकी को देने के बाद जब वह सहोता अस्पताल वापस लौटा तब उसकी मोटरसाइकिल अस्पताल के बाहर खड़ी मिली कहासुनी के बाद ताबड़तोड़ लाठियों से की गई पिटाई के मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर में आरोप लगाया कि मामूली कहासुनी के बीच अस्पताल के करीब 15 लोगों ने लाठी और डंडों से लैस होकर उन पर हमला कर दिया हमलावरों का उग्र रूप देखकर बीच-बचाव करने की भी किसी की हिम्मत ना हो सकी यह गनीमत रही कि घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने मोबाइल से बना कर वायरल कर दिया। और सच्चाई सामने आ गई।
अन्यथा सच्चाई का पता ही नहीं लग पाता अस्पताल प्रशासन ने पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने को लेकर उनके खिलाफ कोतवाली में अभियोग पंजीकृत करा दिया है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए 2 दिन में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उप निरीक्षक दीपक जोशी ने बताया कि मानपुर निवासी जगजीत सिंह तथा कचनार गाजी निवासी हरविंदर सिंह और जसपाल सिंह प्रभजोत पुत्र भूपेंदर निवासी खड़कपुर देवीपुरा विक्की शर्मा पुत्र सुशील शर्मा निवासी जसपुर खुर्द को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक दीपक जोशी कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675