Share This Story !
काशीपुर 5 जून 2021 आंधी तूफान से हुए नुकसान का मुआवजे के तहत आज तहसील परिसर में हल्का पटवारी के द्वारा आंधी पीड़ितों को वितरण किए गए हैं बता दें कि 1 जून 2021 को तेज आंधी आने की बजह से ग्राम पंचायत बैलजुड़ी निवासी नवी हसन पुत्र मेहंदी हसन के घर छप्पर व दीवार गिरने से भारी नुकसान हुआ था ग्राम प्रधान पति सरफ़राज़ चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों को मौके का मुआयना करवाया ओर अधिकारियों ने हर तरह से मदद का भरोसा दिलाया जिस पर आज हल्का पटवारी सरताज अली वे प्रशासनिक अधिकारियों तथा ग्राम प्रधान पति सरफराज चौधरी ने आंधी में हुए नुकसान के एवज में मुख्यमंत्री राहत कोष से मिली सहायता राशि के चेक नबी हसन पुत्र मेहंदी हसन को छः हजार नो सो रुपए का सहायता राशि चेक दीया।
तथा तथा जाकिर हुसैन पुत्र छून्नू शाह को 6900 रुपए का सहायता राशि चेक दिया तथा मुरादान पत्नी नबी हसन को ₹6100 का चेक दीया साकिर पुत्र राम रहीम शाह मोहम्मद रफी पुत्र नफीसा को ही ₹6100 रुपए के अलग-अलग चेक वितरण किए गए। तहसील प्रशासन द्वारा तथा मुख्यमंत्री द्वारा सप्ताह भर में सहायता राशि आंधी पीड़ितों को दिए जाने पर प्रधान पति सरफराज चौधरी ने आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा आंधी पीड़ितों को सप्ताह भर के भीतर मदद दिए जाने से राहत मिली है। इस मौके पर रोहित चौधरी अरशद चौधरी जुल्फिकार मुखिया इकराम रज़ा उपप्रधान बैलजुड़ी हाशिम
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675