Share This Story !
काशीपुर। 5 जून 2021 वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया हैं। इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फलदार तथा छायादार वृक्ष लगाएं इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशीष अरोरा बॉबी ने नई सब्जी मंडी में पानी की टंकी के समीप फलदार और छायादार वृक्ष लगाकर लोगों को जागरूक किया अशीष अरोरा बॉबी ने बताया कि
पर्यावरण एवं पौधारोपण हर व्यक्ति को करना चाहिए उन्होंने कहा कि फलदार वृक्षों तथा छायादार वृक्षों से मानव जीवन को ऊर्जा तथा ऑक्सीजन मिलती है जिससे मानव जीवन की समस्त बीमारियों का नाश होता है। उन्होंने विभिन्न प्रकार की जानकारी देते हुए पौधारोपण का महत्व बताया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण और पर्यावरण के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर नीरज वर्मा, गुरनाम सिंह, मुकेशपाहवा, संयोग चावला, अनुराग खन्ना आदि मौजूद रहे। वहीं, एचपी मैमोरियल समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने संस्था
की संस्थापक अध्यक्ष अलका पाल ने नेतृत्व में राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर परिसर में पौधारोपण किया। इस मौके पर रंजना गुप्ता, मोहित चौधरी, जितेंद्र सिंह,जीतू, अस्पताल अधीक्षक डाॅ. पीके सिन्हा,डाॅ. राजीव चौहान, डाॅ. अमरजीत सिंहसाहनी, हेड नर्स आनंदी चौधरी आदि थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675