Share This Story !
काशीपुर 9 जून 2021– उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर बेरोजगारी दर 6 गुना ज्यादा बढ़ जाने का आरोप लगाते हुए प्रेस को जारी अपने बयानों में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के नाम पर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड में 5 साल में बेरोजगारी दर 6 गुना ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान इसमें सबसे तेजी से बढ़ती हुई हैं। कांग्रेस नेता गौतम मेहरोत्रा ने कहा की उत्तराखंड में वेरोजगारी की दर से यह प्रतीत हो गया है कि भाजपा शासन में रोजगार देने के नाम पर मात्र जनता को इन्होंने छला है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 साल तक त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश की जनता एवं युवाओं को रोजगार देने के नाम पर जुमलेबाजी के ना जाने कितने बड़े-बड़े पोस्टर ,फ्लेक्सी, विज्ञापनों के माध्यम से जनता के करोड़ों रुपए प्रचार प्रसार के माध्यम से बरबाद किये तथा पार्टी की वाहवाही ही लूटने का काम भाजपा सरकार ने किया था।उन्होंने कहा कि सरकार के काम फेलियर साबित होने पर ही भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन कर 1 साल के लिए तीरथ सिंह रावत को सीएम का ताज देकर अपने काले कारनामों की पोल न खुले इसलिए ही भाजपा द्वारा नेतृत्व परिवर्तन किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में प्रदेश की जनता से लेकर व्यापारी वर्ग युवा वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। कोरोना संकटकाल में भी जनता रोजगार पाने के लिए दर-दर भटकने पर विवश है व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है परंतु कोरोना संकट की घड़ी में भी प्रदेश की जनता को प्रदेश सरकार वैक्सीन लगाने के नाम पर मात्र औपचारिकता ही निभाई जा रही है। कांग्रेस नेता गौतम मेहरोत्रा ने प्रदेश की जनता से आवाहन किया है। कि फिरका परस्त भाजपा सरकार को नकारते हुए जनता कांग्रेस पार्टी हो आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहरा कर जमीनी स्तर से विकास करने वाली कांग्रेस पार्टी को ही मजबूत बनाना है। क्योंकि कांग्रेस प्रदेश का विकास करने में सफल साबित होगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675