Share This Story !
काशीपुर। 12 जून 2021 कोरोना वैश्विक महामारी में अपने जीवन को खतरे में डालकर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सर्बजीत सिंह के नेतृत्व में रामनगर रोड स्थित मीडिया सेंटर में फ्रंटलाइन काम करने वाले कोरोना योद्धा पत्रकारों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सर्बजीत सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोग जब डरे हुए हैं,तब कलम के सिपाही समाज को नित नई जानकारियां देने के लिए पूरे मनोयोग से सेवा में लगे हुए हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि करोना कॉल महामारी के दौरान पत्रकारों ने अपने जीवन को खतरे में डालते हुए निडरता के साथ कार्य किया है। पत्रकारों का समाज के प्रति कार्य देखकर युवा भाजपा मोर्चा के द्वारा आज क्षेत्र भर के सभी पत्रकारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया है।
इस दौरान काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी, भगीरथ शर्मा, राजेश शर्मा, समीर खान, अभय पांडे, विनोद भगत, शिवअवतार शर्मा, नवीन अरोरा, दीप पाठक, कुंदन बिष्ट, आरडी खान, गजेंद्र यादव, नवल सारस्वत, विकास गुप्ता, प्रीत गांधी, कैलाश चौधरी, एफयू खान, अली अकबर, मुकीम आलम, कुंदन शर्मा, नाज़िम मंसूरी, नाज़िम खान, आरिफ खान, मनोज श्रीवास्तव, सतीराम राणा, विकास अग्रवाल, फरीद सिद्दकी, अरुण कुमार, अनिल सिंघवानी, करन सिंह आदि पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर तथा गिफ्ट और एन 95 मास्क प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर काशीपुर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी, राम मेहरोत्रा, रवि पाल, मोहन बिष्ट, पुष्कर बिष्ट, राहुल, गुरविंदर सिंह चंडोक, कमल हुंडा, बिट्टू राणा, विनीत, विशाल, संचित मिश्रा, मनोज मनराल, समेत भाजपा कार्यकर्ता एवं पत्रकार मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675