Share This Story !
काशीपुर। 22 जून 2021 स्टोन क्रेशर में भंडारित खनिज की पैमाइश को लेकर उप जिला अधिकारी ने छापामारी करते हुए करीब 4 स्टोन क्रेशरो के खिलाफ अनियमितता पाए जाने पर स्टोन क्रेशरो को नोटिस जारी कर चालान भी किए हैं। तथा एक हॉट प्लांट पर 5 गुना जुर्माना लगाया है।
बता दें कि उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा के नेतृत्व में राजस्व एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम ढकिया कला में पूर्व से संचालित स्टोन क्रशर में भंडारित उप खनिज की पैमाइश की गई। स्टोन क्रेशरों में भंडारित उप खनिज निर्धारित चारदीवारी से ऊपर भंडारित पाया गया।
जो अनियमितता की श्रेणी में पाया गया। जिस पर स्टोन क्रेशर मेसर्स ब्रुक हिल इंटरनेशनल स्टोन क्रेशर, आनंद स्टोन क्रेशर, काशीपुर स्टोन क्रेशर ,तथा हॉट मिक्स प्लांट में भंडारण के खिलाफ कार्यवाही की है। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने हॉट मिक्स प्लांट में भंडारण हॉट मिक्स प्लांट को चलाने की अनुमति नहीं पाई गई। उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा ने बताया कि हॉट मिक्स प्लांट भंडारण सरकार की बिना अनुमति के चल रहा था उसके खिलाफ भंडारण के अनुसार 5 गुना जुर्माना जिसके ऊपर लगाया गया है।
इसके अलावा काशीपुर स्टोन क्रेशर आनंद स्टोन क्रेशर और मैसर्स ब्रुक हिल इंटरनेशनल स्टोन क्रेशर के भंडारण चार दिवारी से ऊपर तक हुए थे उनके खिलाफ भी उनके द्वारा कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त स्टोन क्रेशर ओ को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675