Share This Story !
काशीपुर । 23 June 2001 पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काशीपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया इस दौरान बीएड टी ई टी प्रशिक्षित महासंघ उत्तराखंड ने 2020 में प्राथमिक शिक्षक भर्ती जो कि 2020 में 13 जिलों में सरकार द्वारा विज्ञप्ति निकाली गई उसे शीघ्र अति शीघ्र भर्ती जारी करने की मांग की है। बता दें कि
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज काशीपुर में भाजयुमो के द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले साढ़े चार वर्षों से बेहतर काम कर रही है। कोविड काल में भाजपा सरकार और संगठन ने जो सेवा कार्य किये हैं वह अपने आप में सराहनीय है।
पूर्व सीएम ने कहा कि कि आक्सीजन कमी या रक्तदान का अवसर हो हर जगह सरकार व संगठन ने बखूबी अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है। नेतृत्व परिवर्तन के मामले में में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कि मैं साढ़े चार साल तक काम करके थक गया था इसलिए नये और ऊर्जावान व्यक्ति को सीएम बनाया गया है। मौजूदा सीएम के कार्यकाल में दायित्व धारियों को हटाये जाने के संबध में उन्होंने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मसला है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तीरथ सरकार पर सीथे हमला करने से बचते रहे। उन्होंने पत्रकारों के पूछे गये सवालों का अलग अंदाज में जबाब दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों को गिनाते रहे।
2022 का चुनाव भाजपा और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में लड़ा जायेगा। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा अपने साढ़े चार साल के कामों के आधार पर चुनाव में जायेगी। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा उन पर हमले किये जाने को लेकर पूछे गये एक सवाल के जबाब में त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कि जो मुखिया होता है उसे ऐसे हमले झेलने ही पड़ते हैं।
कांग्रेस द्वारा राज्य में सीएम तीरथ सिंह रावत के चुनाव को लेकर संवैधानिक संकट की बाबत पूछे गये एक सवाल के जबाब मांगा में पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग को अधिकार है कि वह चुनाव कभी भी करवा सकता है। जबकि कांग्रेस की संस्कृति ऐसी रही है कि वह सरकारो को गिराने में विश्वास रखती है। तो वहीं
B.Ed TET प्रशिक्षित महासंघ उत्तराखंड ने पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन परोपकार 2020 में प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ कराने की मांग की है उन्होंने कहां है कि प्रशिक्षण b e d TET उत्तरण प्रशिक्षित बेरोजगार के लिए वर्ष 2020 में प्राथमिक शिक्षक भर्ती निकाली गई थी जिसमें बेरोजगारों द्वारा फार्म भी भरे गए थे परंतु अभी तक भर्ती प्रक्रिया में सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लंबित पड़ी प्रक्रिया को अति शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में पंकज पंथ दिनेश सिंह नेगी महेंद्र चौहान हितेश चौहान भरत पांडे लक्ष्मी नेगी मोहम्मद आरिफ सुधीर नितिन सैनी योगेश जोशी समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल विधायक हरभजन सिंह चीमा , महापौर उषा चौधरी, आशीष गुप्ता, राम मेहरोत्रा, खिलेंद्र चौधरी, राजकुमार यादव, वासु शर्मा, मोहन बिष्ट, इंतजार हुसैन मंजू यादव गुरविंदर सिंह चंडोक अमरीक चौधरी समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675