Share This Story !
काशीपुर। 23 जून 2021 एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूलता मिला है। मृतक की पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी व उसके परिजनों पर हत्या का शक जाहिर किया है। वहीं सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर ग्राम सिरसुमाव व हाल निवासी ग्राम खड़कपुर देवीपुरा अवधेश यादव (25) पुत्र राजाराम करीब सात साल पूर्व से फ्लैक्सी टफ फैक्ट्री में नौकरी करता था। इस दौरान उसकी पहचान फैक्ट्री में कार्यरत थाना भगतपुर के ग्राम मदगमा निवासी राधा पुत्री रामपाल से हुई जो पहले से शादीशुदा थी। तथा उसका पति से तलाक हो गया था। तथा उसकी एक पुत्र भी हैं।
पहचान धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग में बदलने के बाद दोनों ने करीब 6 साल पहले मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया तथा दोनों साथ में रहने लगे। शादी के बाद अवधेश यादव ने फैक्ट्री से नौकरी छोड़ ग्राम पैगा में अल्फा आर्मी अकाडमी कोचिंग सेंटर चलाने लगा। इस दौरान उसकी पहचान टाण्डा उज्जैन स्थित एक चाय की दुकान चलाने वाली मंजू से हुई तथा अवधेश व मंजू ने करीब पांच माह पहले शादी कर ली। इस दौरान अवधेश ने अपनी पहली पत्नी राधा को ग्राम पैगा में ही किराये का कमरा दिला दिया तथा खुद खड़कपुर स्थित मकान में मंजू के साथ रहने लगा। अवधेश की पहली पत्नी राधा ने बताया कि अवधेश का उसके पास फोन आया था उसने बताया कि वह परेशान है तथा उसे पैसे की जरूरत है। जब वह मंगलवार रोज की दोपहर अवधेश से मिलने आ रही थी तो रास्ते में मंजू, उसका भाई व उसकी मां गुड़िया बाइक से जाते दिखे थे। जब वह खड़कपुर देवीपुरा स्थित मकान पर पहुची तो कमरे में बाहर से ताला लगा था। जब उसके द्वारा ताला तोड़कर देखा गया तो अवधेश का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। राधा व उसके छोटे भाई अनूज ने मंजू व उसके परिवार पर हत्या का शक जताया है। वहीं मंजू का आवास विकास निवासी एक युवक से भी प्रेम प्रसंग चलने व अवधेश से तलाक लेने की बात भी सामने आई है। उधर आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि तहरीर मिलने पर ही कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675