Share This Story !
काशीपुर। 24 June 2021 हम आज आपको ऐसे शख्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आज हमारे बीच नहीं हैं परंतु उन्हें और उनके द्वारा किए गए कार्यों को क्षेत्रीय जनता हमेशा याद रखेगी बता दें कि स्व. मुकेश का जीवन जनता एवं संगठन की सेवा को समर्पित रहा। कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने हमेशा ही संगठन के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
तथा समाज के हर वर्ग के सुख-दुःख में वह हमेशा ही शरीक रहते थे। जिसके चलते क्षेत्र की जनता का अप्रतिम स्नेह उनके साथ रहा और उनके चले जाने के बाद भी उनका नाम जनता की जुबान पर हमेशा ही जिन्दा रहेगा। स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा 1989 में काशीपुर नगर पालिका के अध्यक्ष रहे नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने अनगिनत कार्य किए उनके द्वारा किए गए कार्यों की जनता आज भी प्रशंसा करती है। उनके अच्छे कार्यों की प्रशंसा और कांग्रेस में अच्छी पकड़ होने के कारण वर्ष 2006 में तिवारी सरकार में स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा दर्जा राज्य मंत्री रहे। दर्जा राज्य मंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने काशीपुर की जनता के अलावा उन्होंने प्रदेश भर में विकास कार्य किए।
कांग्रेस पार्टी में अपनी अलग पहचान रखने वाले कांग्रेस के मजबूत स्तम्भ माने जाने बाले पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं पालिकाध्यक्ष रहे स्व. मुकेश मेहरोत्रा की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके प्रतिष्ठान मेहरोत्रा इण्टरप्राइजेज पर उनकी पत्नी श्रीमती बीना जोशी, पुत्र अर्पित मेहरोत्रा नवदीप मेहरोत्रा पुत्र वधू खुशबू दामाद राकेश मेहरोत्रा भाई योगेश मेहरोत्रा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।उनकी स्मृति में शर्बत वितरण किया गया।
इस अवसर पर वहां पहुंचे वक्ताओं ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा का सपना था कि काशीपुर को सिंगापुर जैसा बनाया जाए उसके लिए वह जब नगर पालिका के चेयरमैन थे। उस समय उनके द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से बेहतर रही। उन्होंने कहा कि वह भेदभाव की राजनीति नहीं करते थे सबसे प्रेम भाव के साथ बात करते थे। और सभी के सुख दुख में काम आने वाले व्यक्ति थे।
तो वही कांग्रेसी नेता हरीश कुमार एडवोकेट ने कहा कि स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा ने नगर के लिए जो कार्य किए उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता वह कांग्रेश के एक सच्चे सिपाही थे और उन्हें काशीपुर की जनता कभी भूल नहीं पाएगी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सफीक अंसारी ने कहा कि स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा कांग्रेस के एक मजबूत स्तंभ थे उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता उन्होंने काशीपुर मैं संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी उन्होंने कहा कि हमारे दिलों में हमेशा स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा जिंदा रहेंगे।
तो कहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जय सिंह गौतम ने कहा कि स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा जिस समय नगरपालिका के चेयरमैन रहे उनके चेयरमैन रहते नगर में बने पार्क उन्हीं की देन है तू कहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी ने भी स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा की प्रशंसा करते हुए कहा की स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा का जीवन ज्यादातर समाज सेवा में बीता है वह सभी के सुख दुख में काम आने वाले व्यक्ति थे उनकी अच्छी समाजसेवा के चलते ही तिवारी सरकार में वह दर्जा राज्यमंत्री भी रहे और क्षेत्र का विकास करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी क्षेत्र की जनता हमेशा याद रखेगी।
इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जसपुर विधायक आदेश चौहान, हरेन्द्र सिंह लाडी, आर्येन्द्र शर्मा व उनके परिजन पत्नी बीना मेहरोत्रा, राकेश मेहरोत्रा, योगेश मेहरोत्रा, पुत्र अर्पित मेहरोत्रा, नवदीप मेहरोत्रा, कुंवर सचदेवा, खुशबू एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, दीपक बाली, इंदुमान, दिलीप मेहरोत्रा, सिद्धार्थ निझावन, अशरफ अली, श्रीमती मुक्ता सिंह, सुरेश शर्मा जंगी, सुनील टण्डन, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, मनोज जोशी एडवोकेट, अशोक सक्सैना, अपूर्व मेहरोत्रा, महेन्द्र बेदी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, सुधीर मेहरोत्रा, विनोद वात्सल्य, उमा वात्सल्य, अलका पाल, जितेन्द्र सरस्वती, राजकुमार सेठी, अज्जू खान, विमल गुड़िया, डाॅ. राकेश कश्यप, महेन्द्र लोहिया, इलियस माहीगीर, विकल्प गुड़िया, गौतम मेहरोत्रा, मुशर्रफ हुसैन, सुशील भटनागर, महेन्द्र चैधरी, मुकेश टण्डन, आशु टण्डन, कैलाश सहगल, रमेश सहगल, दयाल सिंह भण्डारी, अरूण चैहान, जय सिंह गौतम, चेतन अरोरा, विनोद कुमार होण्डा, तरूण लोहनी, ओ.पी. सिंह चौहान, शरद मेहरोत्रा, संजय चतुर्वेदी, सुरेश कुमार माहेश्वरी, मौ. जकी, वेदप्रकाश तिवारी, प्रदीप ढींगरा, शफीक अहमद अंसारी, मोहित चैधरी, संजय सेठी, स्वतंत्र मेहरात्रा, ब्रह्मा सिंह पाल कमल गुजराल वावे प्रीत बम्ब, रोशनी बेगम, संजय चतुर्वेदी, पंकज टण्डन, सूर्यप्रताप सिंह चैहान, रईस पर्वाना, कमर आलम, मुकेश पाहवा, उमेश सौदा, उमेश जोशी एडवेाकेट, संजय भल्ला, उमेश कश्यप, राजू सिंह, योगेश कश्यप, सुभाष पाल, अमन बाली महापौर उषा चौधरी सहित तमाम विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675