Share This Story !
काशीपुर। 24 जून 2021 गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित गौमांस मांस की बिक्री चार लोगों को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में मांस समेत मांस काटने के औजार व मांस परिवहन को प्रयुक्त दो बाईकें तथा नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने गौवंश संरक्षण स्क्वायड प्रभारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। गौवंश संरक्षण स्क्वायड कुमाऊं परिक्षेत्र मुख्यालय किच्छा प्रभारी चन्द्र सिंह के नेेेतृृृत्व मेें टीम ने गुरूवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती मेें छापा मार वहां से प्रतिबंधित गौमांस की बिक्री करते जनपद मुरादाबाद थाना ठाकुरद्वारा के मोहल्ला नई बस्ती निवासी तीन भाईयों अफजाल, अफसार, उवैैैश पुत्रगण जहीर अहमद तथा इनका बहनोई नाजिम पुत्र अब्दुल अजीज को रंगे हाथों दबोच लिया। टीम ने मौके से 2 कुंटल 80 किलो प्रतिबंधित गौमांस समेत मांस काटने में प्रयुक्त औजार व 1320 रूपये की नकदी बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मांस को ठाकुरद्वारा से लेकर आये थे। पुलिस ने गौवंश संरक्षण स्क्वायड प्रभारी चन्द्र सिंह की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम में प्रभारी चन्द्र सिंह के साथ कांस्टेबल राजकुमार, कुंदन भन्ना, रविन्द्र कुुुमार, पवन कुमार, जीवन कुुुमार, कोतवाली से भोपाल सिंह, गोरव सनवाल, महिला कां. रिचा तिवारी व चालक राजेश कुुुमार रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675