Share This Story !
काशीपुर। 25 जून 2021 ओलंपिक गेम्स में वेटलिफ्टिंग प्रथम महिला कांस्य पदक विजेता श्रीमती कर्णम मल्लेश्वरी को दिल्ली सरकार द्वारा उन्हें कुलपति खेल विश्वविद्यालय बनाए जाने पर कुमाऊं नरेश पूर्व सांसद व एशियन मेडलिस्ट श्री के सी सिंह बाबा एवं एशियन वर्ल्ड मेडलिस्ट राजीव चौधरी ने उन्हें बधाई दी एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने कहा कि वेटलिफ्टिंग भार उठाने वाले खिलाड़ियों में शारीरिक शक्ति मानसिक शक्ति एवं खुद को आत्मनिर्भर बनाने पर खिलाड़ियों में जीत का जज्बा कायम रहता है उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा शक्ति को नशीले पदार्थों से बचना चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि वह भविष्य में देश के सम्मान के लिए अपने आप को मजबूत बनाते हुए खेलों में अपने परिवार अपने क्षेत्र अपने देश का नाम खेलों के माध्यम से रोशन करना चाहिए। जिससे संपूर्ण समाज में खिलाड़ियों का वर्चस्व बना रहे। उन्होंने कहा कि आज की नारी शक्ति अपने आप में एक योद्धा के समान परिवार की ग्रहणी के रूप में माता के रूप में बहन, बेटी के रूप में अपना फर्ज निभा रही हैं। महिलाओं में खेलों के प्रति जागरूकता से देश का नाम खेलों जीत के माध्यम से रोशन कर रही हैं। जिसके लिए वह सम्मान के पात्र हैं।
एशियन वर्ल्ड मेडलिस्ट राजीव चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार पर तंज करते हुए कहा कि जब दिल्ली सरकार जब कांस्य पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी को कुलपति खेल विश्वविद्यालय बनाया जा सकता है, तो उत्तराखंड सरकार विभिन्न खेलो मैं तमाम पदक विजेता बेरोजगार हैं। तो प्रदेश सरकार को भी सोचना चाहिए उन्होंने कहा कि आज तमाम खिलाड़ी विभिन्न पदों से सुशोभित हैं। लेकिन प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को रोजगार देने में असमर्थ साबित हो रही है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि गोल्ड मेडलिस्ट पात्रों को सरकारी विभागों में नौकरियां प्रदान करें, राजीव चौधरी ने कहा कि आज युवाओं में खेलों के प्रति बढ़-चढ़कर योगदान यह बता रहा है। कि आने वाला समय देश के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास के चलते प्रदेश व देश व अपने परिवार का नाम उच्च शिखर पर रोशन करने के लिए आगे आ रहे हैं। श्री राजीव चौधरी ने सरकार से मांग की है कि खिलाड़ियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को शीघ्र सहायता राशि प्रदान करें तथा खेल संस्थानों को विकसित करने के लिए आगे आए ताकि जो युवा साथी कमजोर मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके आगे धन की कमी के चलते उनका मनोबल ना टूट पाए उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश के सम्मान के लिए आगे बढ़कर शिक्षा स्वास्थ्य खेल योगा एक्सरसाइज कर अपनी शारीरिक क्षमता को मजबूत बनाएं ताकि भविष्य में कोई भी बीमारी उन्हें ना छुपाए और अपने आप को प्रत्येक खिलाड़ी कमजोर ना समझे अपने आत्मविश्वास से विभिन्न खेलों के माध्यम से देश का नाम रोशन करें।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675