Share This Story !
काशीपुर। 28 जून 2021 लायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा चैती मैदान स्थित शमशान घाट पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष शेर जंग सिंह धारीवाल ने बताया कि क्लब की और से शमशान घाट हेतु करीब सौ कुंटल लकड़ी कोराना काल में दी गई थी। इसके उपरांत क्लब के अध्यक्ष शेर जंग सिंह धारीवाल द्वारा अपने निजी खर्च से प्रकाश सिटी कॉलोनी में बनाए गए तीन बस स्टाफ शेडो को शुरू कर कॉलोनी वासियों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रकाश सिटी के कॉलोनी वासियों ने गर्मी, सर्दी तथा बरसात से बचने हेतु इन टीन शेडो को बनवाए जाने की मांग की थी।
इस अवसर पर लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष शेर जंग सिंह धारीवाल, आगामी लॉयन्स क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष स्वतंत्र मेहरोत्रा, सचिव अमरदीप सिंह, वरिष्ठ लॉयन सुखविंदर सिंह, जसवीर सिंह, मास्टर साहब सिंह, गिरिवर सिंह आदि थे।काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा चैती मैदान स्थित शमशान घाट पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष शेर जंग सिंह धारीवाल ने बताया कि क्लब की और से शमशान घाट हेतु करीब सौ कुंटल लकड़ी कोराना काल में दी गई थी। इसके उपरांत क्लब के अध्यक्ष शेर जंग सिंह धारीवाल द्वारा अपने निजी खर्च से प्रकाश सिटी कॉलोनी में बनाए गए तीन बस स्टाफ शेडो को शुरू कर कॉलोनी वासियों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रकाश सिटी के कॉलोनी वासियों ने गर्मी, सर्दी तथा बरसात से बचने हेतु इन टीन शेडो को बनवाए जाने की मांग की थी। इस अवसर पर लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष शेर जंग सिंह धारीवाल, आगामी लॉयन्स क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष स्वतंत्र मेहरोत्रा, सचिव अमरदीप सिंह, वरिष्ठ लॉयन सुखविंदर सिंह, जसवीर सिंह, मास्टर साहब सिंह, गिरिवर सिंह आदि थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675