Share This Story !
काशीपुर। 29 June 2021 महिला की तहरीर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा काउंसलिंग के दौरान तीन तलाक देने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। बता दें कि दहेज लोभी पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पहले तो मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया पुलिस में शिकायत करने पर महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग के लिये पहुचे पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। मामला काशीपुर के थाना आईटीआई क्षेत्र का है
जसपुर खुर्द निकट बालाजी मंदिर निवासी सायरा पुत्री लियाकत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह सम्भल के ग्राम गुमथल थाना बनिया ठेर निवासी जरीफ पुत्र शरी अहमद के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही ससुर पति जरीफ, सास मुन्नी, ससुर शरी अहमद, जेठ शरीफ अहमद, जेठानी आसमीन उसे कम दहेज लाने का ताना देकर उससे दहेज में पांच लाख रूपये जाने की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। कहा कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया तब से वह अपने मायके में रह रही है। तहरीर में आरोप लगाया कि इस दौरान जब उसके द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर जब पति महिला हेल्पलाइन काउंसलिंग के आया तो उसके पति ने उसे महिला हेल्पलाइन के बाहर आकर उसके साथ गाली-गलौच शुरू करते हुए तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675