Share This Story !

देहरादून। 11 जुलाई 2021 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रथम बार उत्तराखंड पहुंचे ।श्री केजरीवाल तय समय पर दिल्ली से चलकर वायुयान द्वारा जौली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया सह प्रभारी राजीव चौधरी वरिष्ठ नेता अजय कोठियाल प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली बसंत लाल डॉक्टर यूनुस चौधरी रविंदर जुगरान अजय अग्रवाल मयंक शर्मा काशीपुर के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला अमित सक्सेना अभिताभ सक्सेना सहित तमाम बड़े नेताओं ने श्री केजरीवाल की अगवानी की और यहां से कारों का एक विशाल काफिला देहरादून की ओर चल पड़ा ।अपने नेता को अपने बीच पाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं मैं गजब का जोश था और चारों और अरविंद केजरीवाल के जयकारों से देवभूमि की राजधानी देहरादून गूंज उठी पूरे देहरादून को भव्य तरीके से सजाया गया था और सड़क के दोनों ओर तथा हर चौराहे पर श्री केजरीवाल के स्वागत में बड़ी-बड़ी फ्लेक्सी एवं बोर्ड लगाए गए थे ।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस तरह झूम रहे थे जैसे बरसात आने पर सूखे का सताया किसान झूम उठता है ।श्री केजरीवाल का काफिला राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में पहुंचा जहां पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से श्री केजरीवाल ने उत्तराखंड में पार्टी का फीडबैक लिया और कहा कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है लिहाजा उत्तराखंड के साथ पिछले 20 वर्षों से विकास के मामले में मजाक करती चली आ रही भाजपा और कांग्रेस को सत्ता से हटाने का समय आ गया है ।

उत्तराखंड की महान जनता के साथ मिलकर जब तक इन दोनों दलों को सत्ता से बाहर नहीं किया जाएगा तब तक उत्तराखंड का भला नहीं हो सकता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पूरे जोश खरोश के साथ देवभूमि को इन दोनों ही दलों से मुक्त कराने हेतु चुनावी तैयारियों में जुट जाएं।होटल मधुबन के बाद आम आदमी पार्टी के केन्द्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार रोड स्थित होटल सॉलिटेयर में पत्रकारों से वार्ता की और सबसे पहले उत्तराखंड की महान जनता को नमस्कार करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता कांग्रेस और भाजपा की चक्की के दो पाटों के बीच में पिस रही है।

उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और राजनीतिक दलों ने प्रदेश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के लोग ही अपने मुख्यमंत्री को बेकार बता रहे हैं। भला जो काम विपक्ष को करना चाहिए उस काम को भी सत्ताधारी लोग खुद कर रहे हैं ।दोनों दलों को उत्तराखंड की चिंता से ज्यादा सत्ता की चिंता सता रही है। इन दोनों दलों की सत्ता की भूख के कारण ही उत्तराखंड की भोली भाली जनता ने बीते 20 वर्षों में बहुत दर्द झेला है लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि टिहरी बांध बनाते समय विस्थापित हुए लोगों को फ्री बिजली देने का वादा किया गया था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आज मैं उत्तराखंड वासियों को गारंटी देता हूं कि तीन सौ यूनिट तक बिजली फ्री दी जायेगी पुराने बिल माफ किए जायेंगे। 24 घंटे लगातार बिजली मिलेगी और किसानों को भी मुफ्त बिजली देंगे। 15 लाख की तरह यह कोई चुनावी जुमला नहीं है बल्कि मैं गारंटी देता हूं कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही कलम से सबसे पहले आदेश बिजली बिजली माफ करने के ही होंगे । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है ।हम जुमलो में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास रखते हैं और मैं वचन देता हूं कि जिस तरह हमने दिल्ली को चमकाया उससे भी बढ़कर हम उत्तराखंड को चमकाएंगे। अच्छे स्कूल और अच्छे चिकित्सालय होंगे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *