Share This Story !
काशीपुर । 15 जुलाई 2021 समाज सेवा के लिए यूं तो लोगों को आए दिन स्थानीय सामाजिक संस्थाए तथा राजनीतिक पार्टिया अक्सर सम्मानित करती हैं परंतु किसी व्यक्ति को अगर अन्य प्रदेश की सरकार उसकी समाज सेवा के लिए सम्मानित करें तो वह उस व्यक्ति के लिए ही नहीं बल्कि क्षेत्रवासियों के लिए भी बड़े गौरव की बात होती है हम आज आपको बताते हैं काशीपुर के एक ऐसे समाजसेवी के बारे में जो पिछले 16 वर्षों से स्वर्गवास वाहन चलाकर हजारों लोगों के शवों को श्मशान घाट तक पहुंचा चुके हैं उनके समाज सेवा को देखते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली ने समाजसेवी विजय कुमार सोनी उर्फ बिज्जू भैया को निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने से प्रसन्न होकर उन्हें आम आदमी पार्टी कि दिल्ली सरकार से सम्मानित कराने की मन में ठान ली और श्री बाली ने उन्हें आखिरकार समाज सेवा करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सम्मानित करा कर विजय कुमार सोनी उर्फबिज्जू भैया को ही सम्मानित नहीं कराया बल्कि काशीपुर क्षेत्र का भी गौरव बढ़ाने का कार्य किया है
बता दें कि काशीपुर में छोटी सी परचून की दुकान चलाने वाले आम आदमी विजय कुमार सोनी उर्फ बिज्जू भैया पिछले 16 वर्षों से स्वर्ग वाहन चलाकर अब तक हजारों लोगों को श्मशान घाट तक पहुंचा चुके हैं। उनकी लगातार इसी निस्वार्थ सेवाभावना से खुश होकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आज जब दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली विधानसभा में शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तो इस सम्मान से काशीपुर की जनता का भी सीना चौड़ा हो गया। काशीपुर को मिले इस सम्मान के असली हकदार आप नेता दीपक बाली भी हैं जिन्होंने विधायक ने होते हुए भी दिल्ली विधानसभा में काशीपुर के इस लाल का ही नहीं बल्कि काशीपुर का सम्मान कराया।
आज जब दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के साथ दिल्ली की विधानसभा में स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की तस्वीर का अनावरण कर रहे थे तो काशीपुर निवासी विजय कुमार सोनी उर्फ बिजजू भाई भी आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली के बराबर में दिल्ली विधानसभा में विराजमान थे। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम सोनी भी उनके साथ थी।
सोनी भाई भले ही छोटी सी दुकान चलाते हो मगर परमार्थ सेवा हेतु दिल बहुत बड़ा रखते हैं ।चाहे वे जिस हाल में हो लेकिन फोन आते ही उन्हें पता चल जाए कि किसी मृत शरीर को शमशान पहुंचाना है तो वह तुरंत चल देते हैं। चाहे दुकान ही क्यों ना बंद करनी पड़े आज के इस कलयुगी दौर में जब अपने ही अपनों को कंधा देने से बचते हैं और लाश सड़ी गली हो तो कोई भी पास में नहीं आता ऐसे में भी श्री सोनी हिम्मत नहीं हारते और बढ़-चढ़कर इस नेक काम में पुलिस की भरपूर मदद करते हैं।
और अज्ञात शवों के दाह संस्कार में तो वेंअपनी ओर से भी आर्थिक मदद करते हैं । उनकी इस निस्वार्थ सेवा भावना का जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पता चला तो उन्होंने इन्हें सम्मानित करने हेतु दिल्ली आमंत्रित किया श्री सोनी आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली के साथ आज सुबह दिल्ली गए थे जहां विधानसभा में उन्हें शाल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल विधानसभा उपाध्यक्ष के साथ ही उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आप पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया काशीपुर के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला जिला जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी, जसपुर के संगठन मंत्री अमिताभ सक्सेना, काशीपुर महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, अजयवीर, सहित अनेक लोग मौजूद थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675