Share This Story !
संस्था के कार्यों से प्रभावित होकर पेड़ पौधे लगाने के साथ स्वच्छता पर भी दे रहे लोग ध्यान ; मुमताज हुसैन मंसूरी
काशीपुर की प्रमुख संस्था क्लीन एन्ड ग्रीन काशीपुर की मुहिम रंग ला रही है जगह जगह पर लोग संस्था के कार्यों से प्रभावित होकर पेड़ पौधे लगाने के साथ साथ स्वच्छता के प्रति भी जनजागृति अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। क्लीन एन्ड ग्रीन काशीपुर की मुहिम का असर यहाँ पटेल नगर में भी देखने को मिला जहाँ वार्डवासियों ने यहाँ एक खाली पड़े प्लाट की सफाई करके लोगों ने मिसाल कायम की।
क्लीन एन्ड ग्रीन के सोशल मीडिया प्रभारी मुमताज़ हुसैन मन्सूरी के आह्वान पर क्लीन एन्ड ग्रीन की सक्रिय सदस्य विभा शर्मा के नेतृत्व में कॉलोनीवासियों एवं सफाई कर्मचारियों के सहयोग से पटेलनगर वार्ड में एक ऐसे खाली प्लॉट की सफाई की जिसमें कई वर्षों से घास एवं झाड़ियां उगी हुई थीं। जिसमें समय समय पर सांप बिच्छू ओर अन्य जहरीले कीड़े मकोड़े अपना अड्डा बना चुके थे। यही कीड़े आसपास के घरों एवं बच्चों के लिए जान का खतरा बने हुए थे। समाजसेवी विभा शर्मा ने बताया कि कई बार नगर निगम से गुहार लगाने के बाद भी जब किसी ने नही सुनी तो उन्होंने इसकी साफ सफाई की जिम्मा खुद उठाया और कॉलोनी के लोगों ज सहयोग से इस जगह को स्वच्छ करने में जुट गयीं। क्लीन एन्ड ग्रीन की सदस्य विभा शर्मा का सहयोग करने वालों में नरेंद्र शर्मा, सन्तोष सैनी, सोनी शर्मा, पुष्पा शर्मा तथा नीरज गुप्ता आदि रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675