Share This Story !
काशीपुर। 20 जुलाई 2021 कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान देश में अफरा-तफरी का मंजर वर्षों तक भुलाया नहीं जा सकेगा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने न केवल सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर दिया, साथ ही इसमें उत्पन्न स्वास्थ्य स्थितियों ने चिकित्सा सुविधा और इसके बुनियादी ढांचे पर भी बुरा असर डाला। देश में फिलहाल दूसरी लहर थम गई है, लेकिन संभावित तीसरी लहर अब भी लोगों के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। इन सबके बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञ बार-बार कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रहने के उपायों को प्रयोग में लाने की अपील कर रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सभी लोगों को दूसरी लहर की तबाही से सबक लेने की आवश्यकता है।
हमें उन गलतियों को फिर से दोहराने से बचना चाहिए, जिसके कारण दूसरी लहर के दौरान तमाम तरह की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं ने हमें घेर लिया था। यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह का। प्रेस को जारी बयान में मुक्ता सिंह ने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस में लगातार म्यूटेशन हो रहे हैं, यह तीसरी लहर को और गंभीर बना सकता है। उन्होंने कहा कि म्यूटेटेड वायरस की संक्रामकता भी पहले से कहीं अधिक मानी जा रही है, ऐसे में हम सभी के लिए इससे बचाव ही एक आसान तरीका हो सकता है। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए दूसरी लहर में की गई गलतियों से सीख लेने की आवश्यकता है, लेकिन लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं। यह आने वाले दिनों में कोरोना की तीसरी लहर का कारण भी बन सकती है। कोरोना के प्रति बुखार या जुकाम होने पर तत्काल ही चिकित्सक से परामर्श लें। इसे हल्के में न लें। मास्क का प्रयोग अवश्य करें। ताकि, यह संक्रमण न फैले। कांग्रेस नेत्री ने आह्वान किया कि कोरोना से लड़ाई के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसलिए बिना किसी संकोच के टीका अवश्य लगवाएं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675