Share This Story !
काशीपुर। 21 जुलाई 2021 प्रेमिका से पत्नी बनी युवती को पति ने आवेश में आकर तीन तलाक दे दिया जिससे युवती के सारे सपने चकनाचूर हो गए युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। बता दें कि युवती कभी कल्पना भी नहीं कर सकती थी कि उसके साथ उसका प्रेमी जिसने उसके साथ निकाह किया वह चंद दिनों में ही उस पर शक करते हुए मामूली बात पर तलाक दे देगा। उसने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा। 5 दिन बाद ही प्रेमी पति ने युवती को तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। बता दें कि नगर के मोहल्ला अल्ली खा निवासी युवती से कटोराताल के तुफेल बाग निवासी उस्मान से प्रेम हो गया था प्रेम के चलते दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए जीवन बिताने के लिए प्रेम विवाह किया था
प्रेमी जोड़े की इश्क की खुमारी महज 5 दिन में ही ऐसी उतरी कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा। निकाह के महज 5 दिन बाद युवक ने अपनी प्रेमिका से पत्नी बनी युवती को तलाक दे दिया। तलाक से 5 दिन पूर्व दोनों ने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार गणमान्य लोगों की मौजूदगी में निकाह पढ़ाया गया प्रेमी- प्रेमिका से पति पत्नी हो गए थे परंतु इस रिश्ते की डोर महज 5 दिन में ही टूट गई। आरोप है कि पति ने मामूली बात पर ना सिर्फ पत्नी के साथ मारपीट की बल्कि उसको तीन तलाक देकर पत्नी के रिश्ते से बेदखल कर दिया। फिलहाल पीड़ित युवती ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच शुरू प्रारंभ कर दी है।
दरअसल काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर के माध्यम से बताया कि उसका प्रेम विवाह कटोराताल के मोहल्ला तुफैल का बाग निवासी उस्मान पुत्र मोहम्मद उमर के साथ बीती 9 जुलाई को नगर के गणमान्य लोगों के सामने हुआ था। तहरीर में कहा कि बीती 13 जुलाई की शाम वह दवाई लेने गई थी जब वह घर वापस आई तो उस्मान ने उस पर शक करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी व उसे जान से मारने की कोशिश भी की बाद में उस्मान ने उसे तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी उस्मान के खिलाफ धारा 3/4 मुस्लिम महिला अधिनियम समेत 323, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675