Share This Story !
काशीपुर। 1 अगस्त 2021 शरीर को स्वस्थ तथा बलवान बनाने को लेकर बच्चों को वरिष्ठ समाजसेवी व पावरलिफ्टर चौंपियन राजीव चौधरी ने ग्राम गोपीपुरा में जाकर छोटे-छोटे बच्चों को शारीरिक मजबूती, व्यायाम व वेटलिफ्टिंग के नियम बताये। कार्यक्रम में राजीव चौधरी ने बच्चों को समझाते हुए बताया कि बच्चों तथा बड़े व्यक्तियों को नशे से दूर रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बच्चों को ध्यान रखना है कि किसी भी परिस्थिति में नशीली वस्तु के पास या नशा कर रहे व्यक्ति के पास नहीं जाना है उससे दूरी बना कर रखना है उन्होंने कहा कि तभी आप अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं मैंने कहा कि कभी आप अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन सभी बच्चे स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छ हवा सुबह शाम कसरत अवश्य करें और अपने खाने की वस्तुओं पर भी खासतौर से ध्यान दें फल आहार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। दूध आदि का सेवन करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा हो सके तो तली भुनी चीजों से बच्चों को बचना चाहिए। इस दौरान बच्चों ने भी राजीव चौधरी द्वारा बताये गये नियमों का पालन करने की बात कहते हुए हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675