Share This Story !
काशीपुर। 2 अगस्त 2021 पुलिस ने बीते रोज हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट किए गए 4 हजार 170रुपये तथा एटीएम कार्ड आधार कार्ड लेदर का पर्स तथा कलाई घड़ी बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। इस दौरान पुलिस ने ताहिर के पास है एक अद्दद चाकू बरामद किया है जबकि अभियुक्त नासिर के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 12 बोर तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि 1 अगस्त 2021 को नितिन कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी वाजिदपुर थाना शेरकोट जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ने थाना कुंडा में लिखित सूचना दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता ने बताया था कि सोमवार करीब 3:00 बजे वह उजाला अस्पताल से ड्यूटी समाप्त कर घर के लिए निकला था। उसने बताया कि जब वह आकांक्षा मार्बल के पास सड़क पर खड़ा था तभी कुछ समय बाद एक पिकअप गाड़ी आकर रुकी। और उसे कम किराए का लालच देकर पिकअप गाड़ी में पीछे की तरफ बैठा कर ले जाने लगे। उसने बताया कि जब वह मंडी चौकी के पास एक व्यक्ति गाड़ी रुकवा कर पीछे आ गया। और गाड़ी जसपुर के लिए रवाना हो गई। जब गाड़ी गोविंदपुर के पास पहुंची तो आरोपियों ने उससे छीना झपटी कर जींस में पिछली जेब में पारस और हाथ में पहनने की घड़ी छीन ली। और धमकी दी कि यदि तूने किसी को बताया तो जान से मार देंगे। और गाड़ी धीमी कर धक्का देकर गाड़ी के नीचे गिरा दिया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा थाना कुंडा में सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने संबंधित चौकियों पर चेकिंग प्रारंभ कर दी। इसी दौरान हल्द्वाशाहू से श्यामनगर ठाकुरद्वारा रोड पर पिकअप गाड़ी समेत मोहम्मद नासिर पुत्र नन्हे तथा ताहिर पुत्र नखरू निवासीगण ग्राम ढकिया पीरु थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, रिंकू पुत्र रामकिशन वर्मा निवासी ग्राम चुचेला कला थाना धनोरा मंडी जिला अमरोहा हाल निवासी लाइनपार चाउ की बस्ती निकट शिव मंदिर चौकी रामतलैया मुरादाबाद तथा रामरतन पुत्र रामस्वरूप निवासी शांति नगर लाइनपार चौकी मंडी थाना मझोला जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट किया हुआ एक एटीएम कार्ड यूपी ग्रामीण बैंक एक आधार कार्ड में चार फोटो एक लेदर का पर्स तथा ₹1000 का आरोपियों ने गाड़ी में तेल डलवा लिया। एवं 3170 रुपए नगद तथा एक कलाई की घड़ी एवं आरोपियों में ताहिर के कब्जे से पुलिस ने एक आदत चाकू जबकि नासिर के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि नासिर गैंगलीडर है और आरोपी बस स्टैंड ओं से सस्ते रेटओं में सवारियां भरकर ले जाते हैं। और रास्ते में उन्हें लूट कर फरार हो जाते हैं। खुलासा करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 15 सो रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है। खुलासा करने वाली टीम में कुंडा थाना प्रभारी अरविंद चौधरी उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार उपनिरीक्षक विनय मित्तल उपनिरीक्षक सुप्रिया नेगी कांस्टेबल जितेंद्र चौहान, नीरज नेगी, प्रकाश चंद्र, सत्येंद्र सिंह, नरेश चौहान, वेद प्रकाश, राकेश कांडपाल, सुभाष यादव, रामप्रसाद, हेमराज, आदि लोग शामिल थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675