Share This Story !
काशीपुर। 2 अगस्त 2021 भाजपा सांसद द्वारा आचार्यों के साथ मारपीट करना अशोभनीय है यह बात आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने प्रेस को जारी अपने बयान में कही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के आंवला संसदीय सीट से भाजपा के सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा देवभूमि उत्तराखंड के जागेश्वर धाम परिसर में मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं आचार्यो के साथ की गई मारपीट, गाली गलौज व अमर्यादित आचरण को दर्शाता है।
डा. यूनुस चौधरी ने कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में रहने के बावजूद अगर सांसद धर्मेंद्र कश्यप हिंदू धर्म और धार्मिक स्थलों एवं आचार्यों का सम्मान करना नहीं सीखे तो यह उनका दुर्भाग्य है। डा. यूनुस ने केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि सांसद धर्मेंद्र कश्यप को निर्देशित करे कि वह देवभूमि में आकर जागेश्वर धाम में भगवान जागनाथ से अपने कृत्यों के लिए माफी मांगे और जागेश्वर धाम के आचार्यों, जागेश्वर क्षेत्र और देवभूमि की शांतिप्रिय जनता से भी अपने अमर्यादित आचरण के लिए क्षमा याचना करें। अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहाँ एक ओर भारतीय जनता पार्टी हिंदू चेहरे को लेकर चुनाव में जाती है। वहीं ऐतिहासिक धाम जागेश्वर में इनके सांसद द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है इससे लगता है कि भाजपा का दोहरा चरित्र है जो उत्तराखंड वासियों के सामने आ चुका है। आप नेता ने प्रदेश की शांतिप्रिया जनता से भी अनुरोध किया कि वह ऐसे मामलों में संयम बनाए रखे ताकि शांति व्यवस्था भंग न हो सके।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675