Share This Story !
काशीपुर। 4 अगस्त 2021 रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट का 25वां अधिष्ठापन समारोह दिनांक 2 अगस्त सोमवार को संपन्न हुआ। स्पष्ट है कि यह क्लब का सिल्वर जुबली वर्ष है। जिसमें रो ब्राह्ममेश चंद्र गुप्ता अध्यक्ष 2021-22 एवं सचिव रो. पंकज भल्ला ने कार्यभार ग्रहण किया समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी मुकेश सिंघल जी रहे विशेष अतिथि पीडीजी रो. देवेंद्र अग्रवाल डीजेई रो. पवन अग्रवाल असिस्टेंट गवर्नर रो अरुण जी रहे अध्यक्ष 2021-22 रो सुरुचि सक्सेना ने स्वागत भाषण में कार्यकाल की चुनौतियों तथा कोरोना की विषम परिस्थितियों में क्लब की प्राथमिकताओं प्रयासों एवं सेवाओं से अवगत कराया साथ ही समस्त अतिथियों का स्वागत किया समारोह का आरंभ रोटरी के संस्थापक पाल हैरिस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ पश्चात सचिव 2021-22 डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रे ने गत वर्ष की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों की रिपोर्ट प्रस्तुत की क्लब द्वारा 4 नए सदस्य को भी सदस्यता दिलाई गई जिसमें डॉक्टर वाचा सक्सेना डॉ सोनल मेहरोत्रा डॉ तनु एवं मिनी अरोरा ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर क्लब के न्यूज़ लेटर रजत पथ का भी विमोचन किया गया। डॉक्टर इला मेहरोत्रा ने मंडलअध्यक्ष के जीवन वृत्त को अत्यधिक सुंदर पद्य रूप से प्रस्तुत किया। डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त अध्यक्ष व सचिव हेतु आउटस्टैंडिंग अवॉर्ड्स को इस मौके पर डीजी साहब ने निवर्तमान अध्यक्ष व सचिव को देकर सम्मानित किया। साथ ही कोरोना काल में की गई सेवाओं के लिए क्लब को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष श्री गुप्ता ने नए सत्र की योजनाओं पर प्रकाश डाला सचिव रो. भल्ला ने जल-संरक्षण को महत्वपूर्ण व आवश्यक बताते हुए। इसके उपायों प्रयासों एवं क्लब द्वारा किए जाने वाले कार्यों को बताया डीजीई पवन अग्रवाल ने रोटेरियंस को आमजन की सेवा में लगे रहने एवं यथास्थिति हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया पी डी जी रो. देवेंद्र अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए यथा सामर्थ्य निरंतर सजग व तत्पर रहने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि रो. सिंघल ने अपने संबोधन में रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष रो. शेखर मेहता के संदेश को सदस्यों तक पहुंचाया साथ ही यह भी अपील की कि संभव हो तो हर सदस्य आर्थिक रूप से दान अवश्य करें। समारोह का कुशल संचालन रो डॉ सोनल मेहरोत्रा ने किया रो. डॉक्टर दीप मेहरोत्रा ने आभार व्यक्त किया। समारोह के अंत में स्वर्गीय निशा घई को 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विधायक रो. हरभजन सिंह चीमा, मेयर रो.उषा चौधरी, मंडल अध्यक्ष की धर्मपत्नी रीमा सिंघल, सुरेंद्र पाल, बीएस सेठी, सुखराज सोनी, डॉ नरेश मेहरोत्रा, अरुण राज मेहरोत्रा, मनोज चौधरी, राजीव खरबंदा, राजीव कपूर, अरुण टंडन, कुलजीत सोढी दीपक पुरी अमृत ग्रोवर दीप मेहरोत्रा कैलाश सहगल राजीव रस्तोगी एसके मित्तल वी एस सोढी सुभाष शर्मा असीम मेहरोत्रा पीएस सोढ़ी राजेश गुप्ता राकेश गुप्ता रेखा जिंदल प्राची अग्रवाल संगीता मेहरोत्रा मीना गुप्ता कविता गुप्ता संगीता गुप्ता अलकापुरी अरविन सोनी बिंदु भल्ला रागिनी राशि टंडन जी सोढी गुरप्रीत सोनी महेंद्र कौर सेठी संगीता गुप्ता नमिता गुप्ता आदि सदस्य एवं अतिथि उपस्थित रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675