Share This Story !
काशीपुर। 7 अगस्त 2021 देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा काशीपुर द्वारा दिनाँक 1 अगस्त 2021 को दिल्ली केंट नांगल में 9 वर्षीय बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध के लिए रोष व्यक्त करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री मति आकांक्षा वर्मा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया गया। बता दें कि 1 अगस्त 2021 को दिल्ली कैंट के नागल में 9 वर्षीय बालिका श्मशान घाट में पानी लेने गई थी जहां पर कुछ व्यक्तियों द्वारा उसको श्मशान घाट में परिजनों की बिना अनुमति के अंतिम संस्कार किया जा रहा था कि परिजन श्मशान घाट पहुंच गए उन्होंने आधी जली हुई बच्ची को श्मशान घाट से ले जाकर स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी थी उपरोक्त बालिका के साथ हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए घटना की वाल्मीकि समाज ने निंदा करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
महामहिम राष्ट्रपति को भेजे पत्र में संघ के प्रदेश सचिव जितेंद्र देवान्तक ने कहा कि बेटी चाहे दलित की हो या किसी अन्य जाति की वह भारत की बेटी है, और उसको सुरक्षित वातावरण देना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है।पर अफसोस तब होता है जब दलित में अति दलित वाल्मीकिन समाज की बेटियों के साथ कुछ गलत होता है तो अन्य समाज मूकदर्शक बन जाता है। चाहे वह हाथरस कांड हो या दिल्ली का कांड उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि दिल्ली में हुए जघन्य कांड पर दोषियों को उचित सज़ा नही मिली तो वाल्मीकिन समाज राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालो में संघ के महानगर अध्यक्ष सुमित सौदा, वरिश्ठ उपाध्यक्ष बादल खत्री महासचिव राजीव कुमार, उपाध्यक्ष मैदान लाल, सुरेश वरदान, सुभाष पहलवान, हुकुम सिंह, संजय कुमार,संदीप हरियाणआदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675