Share This Story !

देहरादून । 17 अगस्त 2021 एक फौजी ही उत्तराखंड का नवनिर्माण और आंदोलन के शहीदों तथा देवभूमि की महान जनता के सपनों को साकार कर सकता है। यह बात आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कही उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां उत्तराखंड की जनता को ठगती आ रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विकास की राह में बहुत पिछड़ गया है। और उत्तराखंड का अगर कोई विकास कर सकता है तो वह एक फौजी ही कर सकता है। इसलिए उनके द्वारा एक फौजी को ही उत्तराखंड का मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया है।

यहां बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज फिर उत्तराखंड पहुंचे और उन्होंने देहरादून में कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर देवभूमि वासियों की आज उन सभी आशंकाओं को साफ कर दिया जिसमें कयास लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो उसकी ओर से देवभूमि का भावी मुख्यमंत्री कौन होगा? श्री केजरीवाल ने दूसरी घोषणा उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की की। श्री केजरीवाल ने आई टी डी आर ऑडिटोरियम मैं ये दोनों घोषणाएं की और समृद्ध विकसित व चमकता हुआ उत्तराखंड बनाने हेतु श्री कोठियाल को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भोले का यह फौजी ही उत्तराखंड का नव निर्माण कर उत्तराखंड निर्माणआंदोलन के शहीदों तथा देवभूमि की महान जनता के सपनों को साकार करेगा।

कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी से जिस तरह से सरकार बना कर उत्तराखंड की जनता को ठगा है और विकास के नाम पर कुछ नहीं किया अब यदि देवभूमि वासियों का आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद मिला तो समझ लो जनता की निराशा के वे दिन समाप्त होने जा रहे हैं और चमकता हुआ उत्तराखंड बनाने के लिए विकास का नया सवेरा आने जा रहा है।

इससे पूर्व आज यहां जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में श्री केजरीवाल का जोरदार स्वागत किया ।हवाई अड्डे से श्री केजरीवाल बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे और वहां से घंटाघर गए जहां से उनका शानदार रोड शो शुरू हुआ जो दिलाराम चौक पर जाकर समाप्त हुआ। इस रोड शो को उत्तराखंड नव निर्माण संकल्प यात्रा का नाम दिया गया था ।श्री केजरीवाल ने प्रदेशभर से
हजारों की संख्या में आए आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।इसके बाद श्री केजरीवाल ने बीजापुर गेस्ट हाऊस मे हाल ही मे घोषित दस विधान सभा प्रभारियो से मुलाकात की ।यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री केजरीवाल का जन्मदिन मनाया और केक भी काटा गया।

यहीं से श्री केजरीवाल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न भागों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस पूरे कार्यक्रम में वैसे तो प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया सह प्रभारी राजीव चौधरी और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों का बहुत बेहतर सहयोग रहा वही बड़ी जिम्मेदारी दीपक बाली ने निभाई। देहरादून की सड़कों पर चारों ओर लगी उनकी फ्लेक्सियाँ कट आउट व कैलेंडर उत्तराखंड की राजनीति में उनके लगातार बढ़ रहे राजनीतिक कद की गवाही दे रहे थे और इशारा कर रहे थे कि काशीपुर का यह लाल उत्तराखंड की राजनीति में जरूर नए रंग भरेगा और प्रदेश के विकास को नई दिशा देगा। काशीपुर जिले के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया और वह 6बसें भरकर देहरादून पहुंचे।

दीपक बाली ने अपने ऊंचे राजनीतिक कद का कराया एहसास

देहरादून ।दीपक बाली ने आज एक बार फिर देहरादून में अपने ऊंचे राजनीतिक कद का एहसास करा करा दिया ।वही उस आम आदमी पार्टी ने भी आज उन्हें देहरादून में हुए अरविंद केजरीवाल के रोड शो में उन्हें अरविंद केजरीवाल के बराबर में खडाकर जता दिया कि दीपक बाली का उत्तराखंड की राजनीति में एक अहम रोल है और यदि पार्टी सत्ता में आई तो प्रदेश की सत्ता में उनका ऊंचा कद होगा और उनके इसी ऊंचे राजनीतिक कद से न सिर्फ उत्तराखंड का बल्कि काशीपुर का लंबे अरसे से रुका पड़ा विकास भी तेजी से दौड़ेगा।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *