Share This Story !
काशीपुर। 18 अगस्त 2021 पहाड़ पर जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर रुपए हड़प लिए। पीड़ित द्वारा रुपये वापस मांगने पर आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि जनपद अल्मोड़ा के भिक्यिासैण ग्राम बाडीकोट निवासी कुबेर सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 21 फरवरी 2021 को पौडी गढ़वाल थाना दुगडढा के ग्राम भिल्डा व हाल आईटीआई थाना क्षेत्र की वैशाली कालोनी निवासी संजय चौधरी व विक्रम बिष्ट नाम पता अज्ञात काशीपुर के एक होटल में मिले तथा उससे उसकी पहाड़ में स्थित जमीन खरीदने की बात कही।
जमीन का सौदा चार लाख रूपये नाली के हिसाब से तय हुआ तथा जनपद मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा की मण्डी समिति व हाल ग्राम पैगा निवासी ठाकुर सिंह पुत्र सुखलाल सिंह जमीन को आठ लाख रूपये नाली में बेचने की बात कहता है। ठाकुर सिंह ने कहा कि उसे 30 नाली जमीन किसी कम्पनी के मालिक को देनी है तथा मेरे द्वारा उसकी बात पर विश्वास कर ठाकुर सिंह, संजय चौधरी व विक्रम सिंह को 15 लाख रूपये दे दिये। कहा कि उसके बाद न तो उक्त लोगों द्वारा उसकी जमीन बिकवाई गई और न ही उसकी 15 लाख रूपये की रकम वापस की गई। कहा कि जब उसके द्वारा पैसों को तकाजा किया गया तो उक्त लोग उसे धमका रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ धारा 406 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675