Share This Story !
पार्षद ने उपनिरीक्षक पर लगाए अभद्र व्यवहार करने का आरोप
काशीपुर पार्षदों ने अपर पुलिस अधीक्षक का घेराव कर पुलिस उप निरीक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है उपनिरीक्षक पर आरोप है कि उन्होंने 2 दिन पूर्व पार्षद को जबरदस्ती हिरासत में ले लेकर उससे अभद्र व्यवहार किया बता दें कि पार्षद जगत बिष्ट वार्ड नंबर 35 ने तथा पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल कुमार ने पार्षदों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे जहां पर उन्होंने उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी प्रतापपुर के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि 10 अक्टूबर की रात्रि को कृष्णा अस्पताल के सामने किसी व्यक्ति के साथ पुलिस मारपीट कर रही थी इस दौरान पार्षद जगत बिष्ट ने बचाने का प्रयास किया परंतु वह उनकी सुनने को तैयार नहीं थे और दूसरे व्यक्ति को पीट रहे थे इस दौरान पार्षद जगत बिष्ट घटना की वीडियो बनाने लगे थे जिससे चिढ़कर उपनिरीक्षक पार्षद को कॉलर पकड़कर गाड़ी में डालकर चौकी ले गए उन्होंने आरोप लगाया कि उपरोक्त उपनिरीक्षक के द्वारा उनके खिलाफ अभद्र व्यवहार किया गया तथा पार्षदों द्वारा चौकी पहुंचकर जगत बिष्ट को उप निरीक्षक से रिक्वेस्ट कर छुड़ाया गया इस दौरान उन्होंने पार्षद का 250 रुपए का नकद चालान कर उन्हें छोड़ दिया था पार्षदों ने अपर पुलिस अधीक्षक से उपनिरीक्षक के ट्रांसफर करने की मांग की है
पार्षदों ने कहा कि यदि उपरोक्त उपनिदेशक के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो सभी पार्षद अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरने पर बैठने को मजबूर होंगे उधर अपर पुलिस अधीक्षक ने पार्षदों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह उपरोक्त मामले की जांच कर कार्यवाही करेंगे
अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने वालों में पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल कुमार पुष्कर सिंह रीना नेगी ओमप्रकाश में भी एलबम सिंह दीप चंद जोशी वैशाली गुप्ता संतोष देवी गुरविंदर सिंह चंडोक रवि प्रजापति डॉक्टर माजिद अली सरफराज हुसैन असरफ अली समेत तमाम पार्षद गण मौजूद थे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675