Share This Story !
काशीपुर। 20 अगस्त 2021 हजरत इमाम हुसैन की शहादत के गम में मनाया जाने वाला पर्व इस बार भी कोबिड 19 के चलते काशीपुर में सिर्फ रस्मी तौर पर ही मनाया गया।प्रदेश सरकार की गाइड लाइन पर अमल करते हुए हर बार करबला मैदान में लगने वाला मेला करबला कमेटी द्वारा रद्द कर दिया गया। जिसके फलस्वरूप इस बार करबला मैदान में सिर्फ न्याज फातिहा और रस्म ए फातिहा के लिए लाए गए ताज़िए पर फातिहा दुरूद के बाद दफन कि रस्म अदाईगी की गई। तो वही नगर में जगह जगह पर शरबत सबील हजरत इमाम हुसैन के नाम से किया गया। उल्लेख है
कि मोहर्रम की 10 तारीख को हजरत इमाम हुसैन के बच्चों बड़ों समेत करीब 72 लोगों को शहीदाने कर्बला में शहीद कर दिया गया था उनकी शहादत को याद करते हुए आज मोहर्रम की 10 तारीख को उनकी याद में मोहर्रम मनाए जाते हैं। और दुनिया भर में इस्लाम धर्म को मानने वाले हजरत इमाम हुसैन के मानने वाले उनकी याद में जार जार रोते हैं। और उनकी शहादत पर उनके लिए और उनके परिवार के लिए दरूद फातिहा लगाकर सबील करते हैं। इस दौरान करबला कमेटी के अध्यक्ष रफी खान,महामंत्री अब्दुल रशीद नश्तर, उपाध्यक्ष आलिजान माहिगीर, सचिव पप्पू मंसूरी, समेत डॉक्टर एम ए राहुल,अशरफ, पार्षद नौशाद हुसैन,मुस्तकीम सलमानी,समर खान आदि उपस्थित रहे। काशीपुर कोतवाल गोविंद जोशी एसएसआई गौरव एसआई रविंद्र सिंह बिष्ट दीपक जोशी प्रशासन पूरी तरीके से मौजूद था।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675