Share This Story !

कार्यक्रम को सफल बनाने वाले अध्यापकों को शिक्षा मंत्री के द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया

 काशीपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा गांधी स्कूल का शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने फीता काटकर शुभारंभ किया  सरकारी प्राथमिक विद्यालय के आधुनिक कायाकल्प को देखकर लोग अचंभित रह गए तो वहीं शिक्षा मंत्री ने भी डी वाली ग्रुप की सराहना की है बता दें कि शहर के बीचो बीच अवस्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा गांधी वर्ष 1960 में बना था जोकि समय के साथ साथ जर्जर हालातों में  बेबसी पर आंसू ही बहा रहा था और प्रतीक्षा कर रहा था कि अच्छे दिन कब आएंगे इसी बीच डी वाली समूह के प्रबंधक निदेशक दीपक वाली तथा निदेशक श्रीमती उर्वशी  बाली  अचानक स्कूल पहुंचे स्कूल की जर्जर हालात देखकर उन्होंने मन बना लिया अब वह प्राथमिक विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाएंगे ।आधुनिकीकरण के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विद्यालय का  फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के 1109 राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 528 का कायाकलप किया जा रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अभी इन स्कूलों को कार्य अधर में अटक गया है।दीपक बाली ने  बताया कि लगभग छह माह की अवधि में स्कूल का आधुनिकीकरण किया गया है। जिसमें कंप्यूटर कक्ष, जूम क्लास रूम, ऑन लाइन पढ़ाई कक्ष, मिड-डे मील भोजन के लिए लंच कक्ष, संगीत क्लास व आधुनिक शौचालय के साथ बच्चों के लिए मनमोहक विभिन्न रंगों का फर्नीचर व मिड-डे मील के बर्तन की व्यवस्था की गई। इसके अलावा स्कूल परिसर में चार सीसीटीवी कैमरे, दो कंप्यूटर और कक्षाओं में एलईडी लगाई गयी है


।स्कूल के आधुनिकीकरण के बाद आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी व मेयर ऊषा चौधरी ने संयुक्त रूप से विद्यालय का लोकार्पण किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री पांडे  ने बताया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 528 का सीएसआर योजना के अंतर्गत उद्योग जगत द्वारा आधुनिकीकरण कराया जा रहा है। उन्होंने डी वाली ग्रुप की प्रशंसा करते हुए कहा  यह जिले का पहला प्राथमिक स्कूल है जो मॉडल स्कूल बना है उन्होंने कहा कि स्कूल में हर प्रकार की सुविधा उपलब्धध कराई गई  है उन्होंने कहा अब बच्चों को टाट-पट्टी से निजात मिलेगी, सरकारी स्कूल के बच्चे भी मैज-कुर्सी पर बैठकर पढ़ाई  करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा सरकारी स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के पद  जल्द टीचरों से भरे जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रथम चरण में 3350 शिक्षकों की तैनाती की जा चुकी है। जो शेष रह गयी है 


उसको शीघ्र भरने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा डीएलएड के शिक्षकों की भी तैनाती की प्रक्रिया जल्दी शुरु होगी।  उन्होंने कहा रा.प्रा.वि.इंदिरा गांधी स्कूल के आधुनिकीकरण के बाद जल्दी  और शिक्षकों की तैनाती कराने की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ए के सिंह से बात करने को कहा। इस स्कूल में  70 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं लेकिन एकमात्र शिक्षिका ही यहाँ कार्यरत हैं।  दीपक बाली ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मांग की। 
वहीं दीपक बाली ने कहा भविष्य में स्कूल के रखरखाव की जिम्मेदारी भी वह स्वयं उठाएंगे। तो वही क्लीन एंड ग्रीन संस्था के संस्थापक अजय चौधरी ने भी डी वाली समूह की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया गया है वह सराहनीय कार्य है यदि इस प्रकार से अन्य और भी उद्योगपति सरकारी विद्यालयों को गोद लेकर उनका कायाकल्प करेंगे तो भविष्य में गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा दी जा सकती हैइस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल, दीपक बाली उर्वशी वाली बलराज पासी रघुनाथ अरोड़ा विक्की सौदा नितिन गौतम पंकज टंडन  संजय चतुर्वेदी अनूप अग्रवाल पवन अग्रवाल बीईओ आरएस नेगी, एबीईओ गीतिका जोशी, सुरुचि सक्सेना, सीआरसी समन्वयक सुरेश सिंह, रघुनाथ अरोरा नमिता पंत, प्रभात साहनी, जतिन नरुला, बीबी भट्ट, सरोज ठाकुर ज्योति राणा कुसुम रानी मंजू कंबोज  अनु किरण मीनाक्षी सुषमा सुयाल ज्ञान बिंदर कौर प्रीति कौशिक सुरेश सिंह अनिल कुमार नीलू सिंह ज्योति रानी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *