Share This Story !

काशीपुर। 23 अगस्त 2021 घरों के ऊपर से होकर गुजर रही 11 हजार की विद्युत लाइन से मोहल्ले के लोग परेशान और बेहाल हैं। परंतु उनकी परेशानी सुनने को लेकर ना तो प्रशासन ही तैयार है। और ना ही जनप्रतिनिधि ऐसे में परेशानी को मोहल्ले के लोगों ने एकत्रित होकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली का दरवाजा खटखटाया है। मोहल्ले के लोगों की समस्याओं की समस्या को देखने के लिए आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली नगर के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी पहुंचे जहां पर उन्होंने घरों के ऊपर से होकर गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाइन का जायजा लिया।

और लोगों को आश्वासन दिया कि वह अति शीघ्र ही इस संबंध में अधिकारियों से मिलकर विद्युत लाइन को हटवाने का प्रयत्न करेंगे । जिसके बाद श्री वाली मोहल्ले वालों की शिकायत को लेकर अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे  विद्युत लाइन हटाए जाने को लेकर वार्तालाप की। बता दें कि मौत के सांए में रह रहे 60 परिवारों के दर्द को आप नेता दीपक बाली ने आज यहां लक्ष्मीपुर पट्टी स्थित नियाज नगर कॉलोनी की गली नंबर 3 में मौके पर जाकर सुना और उसके बाद उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर घरों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन को हटाए जाने की मांग की ।

कई दिन पूर्व वार्ड नंबर 22 की नियाज़ नगर कॉलोनी के गली नंबर 3 निवासी राशिद मोहम्मद व रेहान सहित दर्जनों लोग रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पहुंचे थे और उन्होंने आप नेता दीपक बाली से मुलाकात कर उन्हें अपना दर्द बताया था कि 50 -साढ परिवारों के घरों के ऊपर से बिजली की 11हजारकी लाइन गई हुई है जिसके कारण कुछ समय पूर्व एक बच्चा भी करंट लगने से मर गया था ।विद्युत लाइन के घरों के ऊपर से जाने के कारण हमेशा बारिश या तूफान आने की स्थिति में दुर्घटना का डर बना रहता है और लोग सो भी नहीं पाते। वे अपने घरों की छतों पर भी नहीं जा सकते ।

उनके घर करीब 30 35 साल पुराने हैं और वे विद्युत विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक राजनीतिक लोगों से अपनी पीड़ा व्यक्त कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ ।श्रीबाली ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे मौके पर जाकर स्थिति को देखेंगे आज जब दीपक वाली मौके पर पहुंचे तो घरों की छतों के ऊपर से जा रही बिजली लाइन को देखकर वह भी दंग रह गए ।उन्होंने अधिशासी अभियंता के कार्यालय में पहुंचकर इस मुद्दे को उठाया और अधिशासी अभियंता के देहरादून होने के कारण कार्यालय अधीक्षक व अन्य कर्मचारियों को इस मामले से न सिर्फ अवगत कराया बल्कि अधिशासी अभियंता से फोन पर बात कर इस लाइन को तत्काल हटाए जाने की मांग की । विद्युत विभाग द्वारा श्री बाली को आश्वस्त किया गया है कि वास्तव में स्थिति डरावनी है लिहाजा इस पर रचनात्मक कदम उठाए जाएंगे। तो कहीं मोहल्ले वालों की भी उम्मीद विद्युत लाइन को लेकर जाग उठी है उन्हें भी यह महसूस हो गया है कि अब आम आदमी पार्टी नेता दीपक वाली 11000 केवी की विद्युत लाइन को हटवा देंगे। इस मौके पर मोहम्मद रिजवान, शादाब हुसैन ,जुम्मा शाह ,कासिम ,नाजिम ,कलवा ,आरसी, रिहान ,गुलशन, मोहम्मद अशरफ सैफी, शहबाज अली,  अरशद सैफी ,आसमा, अली हसन, महमूद हसन , राशिद अंसारी, तस्लीम अहमद ,फहीम सैफी ,वसीम अहमद, मोहम्मद रेहान, मुनाजिर अली ,नदीम नक्वी ,शफीउल हसन ,समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *