Share This Story !
काशीपुर। 30 अगस्त 2021 एक और निजी चिकित्सालय से उपचार मैं लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है उपचार के दौरान हुई किशोरी की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों ने अस्पताल के सामने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर उपचार के दौरान लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही किशोरी की मौत हुई है। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल में मौजूद डाक्टरों पर उनके साथ अभद्र व्यवहार तथा मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
इस दौरान अस्पताल प्रबंधक तथा अस्पताल में मौजूद डाक्टरों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही करने की मांग को लेकर परिजनों ने करीब 2 घंटे तक अस्पताल के गेट पर हंगामा किया।
बता दें कि सुरेंद्र पांडे निवासी सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर उधम सिंह नगर ने अपनी पुत्री प्रिया पांडे को उपचार के लिए मुरादाबाद रोड स्थित घैला पुल से आगे प्रकाश अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में 24 अगस्त 2021 को भर्ती कराया था उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री को नमूने की शिकायत हो गई थी। सुरेंद्र पांडे ने आरोप लगाया कि अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उन्हें गुमराह किया गया और उससे सही बात नहीं बताई गई उन्होंने बताया कि अगर डॉक्टरों के बस की बात नहीं थी। तो वह उपचार करने से मना कर देते अन्य किसी अस्पताल के लिए रेफर कर देते उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बच्ची की हालत ऐसी नहीं थी। कि जिससे उसकी मौत हो जाती उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री का सीटी स्कैन होना है।
इस दौरान उनके द्वारा सीटी स्कैन करा दिया गया परंतु सीटी स्कैन की रिपोर्ट डॉक्टरों के द्वारा आज दी गई है जब उनके द्वारा कई बार मांगी गई इस दौरान 1 घंटे के बाद डाक्टरों ने कहा कि उनकी पुत्री को मुंह से अधिक ब्लड आ रहा है और कुछ ही देर के बाद बताया कि उनकी पुत्री की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि जब उनके पुत्र के द्वारा डॉक्टरों से कहा गया कि प्रिया की मौत तुम्हारी लापरवाही के कारण हुई है। तो वहां मौजूद डॉक्टरों तथा अस्पताल के स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की उन्होंने कहा कि एक तो उनकी पुत्री को डॉक्टरों द्वारा लापरवाही कर मार दिया गया और हमारे द्वारा कुछ कहा गया तो हमारे साथ भी डॉक्टरों के द्वारा मारपीट की गई।
इस दौरान अस्पताल प्रशासन तथा अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर परिजनों ने करीब 2 घंटे अस्पताल के सामने हंगामा किया सूचना पर कोतवाल गोविंद बल्लभ जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने परिजनों को कार्यवाही करने का आश्वासन देकर समझा कर किशोरी के शव कोउ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर अस्पताल के प्रIबंधक डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि मरीज के एक फेफड़े में अधिक पानी आ गया था जिसके कारण उसकी हालत गंभीर थी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उसकी जान बचाने के लिए बहुत प्रयास किया गया परंतु किशोरी की जान नहीं बचा सके।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675