Share This Story !
काशीपुर। 31 अगस्त 2021 दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि नाजिम 27 वर्ष पुत्र अब्दुल हफीज निवासी खानपुर गरबी थाना टांडा बादली रामपुर उत्तर प्रदेश तथा मोहम्मद आजम पुत्र शब्बीर हुसैन निवासी ग्राम दोलपुरी बामनिया दोनों ही ड्राइवर हैं तथा 10 टायर ट्रक से वह सोमवार देर रात्रि को करीब 1 बजे मुरादाबाद से रामनगर जा रहे थे।
कि जैसे ही वह पैगा चौकी के पास पहुंचे तभी सामने से तेजी व लापरवाही से आ रहे ट्रक से सामने की भिड़ंत हो गई दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान दुर्घटना में नाजिम तथा मोहम्मद आजम गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को परिजनों के द्वारा ढेला पुलिस स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान मोहम्मद नाजिम ने दम तोड़ दिया। जबकि मोहम्मद आजम की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रको को को कब्जे में लेकर चौकी पर खड़ा करा दिया है। दुर्घटना की तहरीर मृतक नाजिम के भाई सफीक अहमद ने पैगा चौकी पुलिस को सौंप दी है। सफीक अहमद ने बताया की मृतक नाजिम ट्रक चला कर गुजर-बसर करता था वह अपने पीछे अपनी पत्नी मनसम तथा 5 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आहिल को रोता बिलकता छोड़ गया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675