Share This Story !
काशीपुर। 31 अगस्त 2021 आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक ने कहा है कि कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सभी हिमालयी राज्यों में स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे बुरी हालत उत्तराखंड में है। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत इतनी खराब है कि मरीजों का दम अस्पताल पहुंचने से पहले ही टूट जाता है। उत्तराखंड का स्वास्थ्य बजट 2018-19 में 188 करोड़ था, 2019-20 में घटाकर मात्र 97 करोड कर दिया गया, प्रत्येक आदमी के स्वास्थ्य पर एक साल में मात्र 5.25 पैसे खर्च किए जा रहे हैं। मरीजों को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं है। एयर एंबुलेंस का इस्तेमाल सिर्फ बड़े-बड़े नेताओं और उनके रिश्तेदारों के लिए किया जाता है, आम आदमी को तो उत्तराखंड में केवल मरने के लिए छोड़ दिया गया है। श्री कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड के ऊपर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, वर्तमान में उत्तराखंड सरकार पर 65,982 करोड रुपए का कर्ज है। उत्तराखंड सरकार के खातों में 2019-20 में पर्याप्त राशि मौजूद थी। इसके बावजूद इस साल करीब 5100 करोड़ का लोन महंगी दरों पर लिया है।
आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री कौशिक ने कहा कि कैग की 2019-20 की रिपोर्ट के अंदर स्वास्थ्य सेवाओं के बुरे हालात का पूरा ब्यौरा दिया गया है। हर साल हजारों महिलाओं की मृत्यु गर्भवती होने की वजह से हो जाती है। मरीजों को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं है। मरीजो को डांडी-कांडी के ऊपर लाया जाता है।
श्री कौशिक ने कहा कि कैग ने कहा कि एयर एंबुलेंस का इस्तेमाल मात्र बड़े-बड़े नेताओं और रिश्तेदारों के लिए किया जाता है। आम आदमी को वहां पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है।
श्री कौशिक ने बताया कि कैग की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सरकार के कई निकाय ऐसे हैं जहां पर सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में नगद राशि मौजूद है। इसके बावजूद सरकार बेवजह बाजार से महंगी दरों पर लोन उठा रही है। श्री कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनेगी तो दिल्ली की तरह से अच्छी और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के लोगों को भी मिल पाएंगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675