Share This Story !
काशीपुर। 3 सितंबर 2021 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शिक्षा दिवस पर एक प्रोफेसर को टीचर ऑफ द ईयर 2021 पुरस्कार से सम्मानित करेंगे बता दें कि राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यरत भौतिक विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. महिपाल सिंह को शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टीचर ऑफ द ईयर-2021 पुरस्कार से समानित करेंगे।महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. महिपाल सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार 5 सितंबर 2021 को उत्तराखंड के प्राविधिक विश्वविद्यालय देहरादून में एक सम्मान समारोह में दिया जाएगा।
यह पुरस्कार उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस और दिव्य हिमगिरी द्वारा संयुक्त रूप से उन्हे दिया जाएगा। डॉ. सिंह को यह पुरस्कार सत्र 2020-21 में उनके द्वारा किए गए अकादमिक कार्यो के लिए दिया जाएगा। वह हमेशा शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते रहे हैं। कोरोनाकाल में डॉ. सिंह ने एक शोध पत्र, पुस्तक में एक अध्याय, पुस्तक प्रकाशन के अतिरिक्त छह सेमिनार/कार्यशालाएं, 3 वैज्ञानिक कार्यक्रम, 3 आमंत्रित व्याख्यान, 1 शोध पत्र को पीएचडी प्रदत्त आदि उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इसी सत्र में उन्हें विभिन्न शैक्षणिक संगठनों द्वारा चार पुरस्कार मिल चुके हैं। अब तक 37 शोध पत्र, एक बुक रिव्यू संपादित पुस्तक में दो अध्याय, 9 सामान्य लेख, 24 पाठय पुस्तकें प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने 12 सेमिनार, 1 राष्ट्रीय भौतिक व्याख्यान माला, 26 जन जागरण अभियान आयोजित किए हैं। डॉ. सिंह का इस पुरस्कार के लिए चयन एक उच्च स्तरीय जांच एवं चयन समिति के द्वारा किया गया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675