Share This Story !
काशीपुर। 4 सितंबर 2021 कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव एवं ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह तथा सरदार वीर सिंह विर्क राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के काशीपुर पहुंचने पर कांग्रेसी नेताओ ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव तरविंदर सिंह मारवाह आज शाम करीब 6:00 बजे गंगे बाबा रोड स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशीष अरोरा बॉबी के ऑफिस पहुंचे जहां पर उन्होंने पत्रकारों से प्रेस वार्ता की।
इस दौरान तरविंदर सिंह मारवाह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जनता से कई वादे किए थे। जिनके बल पर जनता ने उन्हें पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में बिठाया था। परंतु मोदी सरकार ने जनता से किए हुए वादे पूरे नहीं किए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता से वादा किया था कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार बनने के बाद 15 -15 लाख रुपए खाते में डाले जाएंगे। परंतु किसी के भी खाते में कोई रुपया नहीं डाला गया। यही नहीं मोदी सरकार ने रातो रात नोटबंदी का निर्णय लिया और नोटबंदी कर दी जिससे देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई। देश की जनता आज रोजगार ढूंढ रही है।
परंतु जनता को रोजगार नहीं मिल रहा है। जबकि मोदी सरकार ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो भी निर्णय लिए वह देश की जनता को बर्बाद करने के निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों से बिना राय मशवरा लिए ही तीन कृषि कानून बना दिए जिनका देश भर का किसान कड़ा विरोध कर रहा है और दिल्ली की सीमाओं पर बैठा हुआ आंदोलन कर रहा है परंतु केंद्र की मोदी सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है उन्होंने कहा कि 600 से अधिक किसानों की आंदोलन के दौरान मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा की जा रही महापंचायत मुजफ्फरनगर में कम से कम 20 लाख लोग एकत्रित होंगे। जिसमें किसानों के द्वारा बड़े-बड़े निर्णय लिए जाएंगे उन्होंने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी कह रही है। कि कांग्रेस पार्टी किसानों को अपने वोट बैंक के लिए उकसा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के ऊपर लाठियां बर्षायेगी तो ऐसे वक्त में किसान खामोश क्यों रहेगा। उन्होंने कहा कि जब एसडीएम प्रशासन ही कहेगा कि किसानों का सिर फाड़ दो उन्होंने हरियाणा की भाजपा की खट्टर सरकार की निंदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से किसान तड़प रहे थे सरकार ने एक एंबुलेंस तक नहीं दी। जिससे कि घायल किसानों को अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता। उन्होंने हरियाणा कि भाजपा की खट्टर सरकार की आलोचना करते हुए कहा जिस प्रकार से किसानों के ऊपर लाठियां बरसाई गई उस घटना में किसान बड़ी तादाद में घायल हुए थे उन्होंने कहा कि कई किसानों का तो पता ही नहीं है। कि वह कहां है और कई किसान गंभीर बीमार पड़े हुए हैं। इस मौके पर आशीष अरोरा बॉर्बी, मनसूर अली मंसूरी, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675