Share This Story !
काशीपुर। 5 सितंबर 2021 कांग्रेस पार्टी के द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर में जगह-जगह स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज काशीपुर में पार्टी की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए इशारों ही इशारों में पिछले 35 साल से काशीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस का विधायक न बन पाने का खुलासा करते हुए अपनी पार्टी के स्थानीय नेताओं पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से एकमत होकर चुनाव लड़ाई जाने की अपील करते हुए कहा कि जब तक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अपने आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ खड़े होकर कार्य नहीं करेंगे तब तक कांग्रेस पार्टी मजबूत नहीं होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ सधे हुये अंदाज में एक एक कर कांग्रेस की लगातार हारों का मंच से ही खुलासा करते हुए स्थानीय कांग्रेस नेताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। काशीपुर कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास का जिक्र करते हुए हरीश रावत ने शहर के पुराने दिग्गज कांग्रेस नेताओं की याद दिलाई।
पूर्व सांसद स्व सत्येंद्र चंद्र गुडिया और उनके परिवार का कांग्रेस के प्रति योगदान की चर्चा करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया। एक और कांग्रेस नेता शिवनंदन अग्रवाल का नाम लेना हरीश रावत नहीं भूले। मंच पर मौजूद पूर्व सासंद के सी सिंह बाबा को उन्होंने कुमांऊ का गौरव बताते हुए कहा कि बाबा को किसी पद की दरकार नहीं वह अपने नाम से ही पहचाने जाते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विनोद वात्सल्य का भी उन्होंने मंच से जिक्र किया और कहा कि विनोद वात्सल्य तथा सत्येंद्र चन्द्र गुडिया एक दूसरे के पूरक माने जाते थे। वहीं काशीपुर के चतुर्वेदी परिवार को भी उन्होंने कांग्रेस का आधारस्तम्भ बताया। हरीश रावत ने इन सभी परिवारों से अपील की कि इस बार यह सभी परिवार मिलकर अगर जोर लगा दें तो काशीपुर में कांग्रेस का वर्षों पुराना सूखा दूर हो सकता है।
लेकिन सबसे बड़ी बात हरीश रावत ने कहा कि सत्येंद्र चंद्र गुडिया के बाद कांग्रेस को कोई ऐसा संचालक नहीं मिला जो कांग्रेस को तराई में स्थापित कर सके। हरीश रावत ने महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल पर मोटी माला के बहाने तंज कसा। दरअसल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ नेताओं का स्वागत महानगर कांग्रेस द्वारा एक बड़ी मोटी माला से किया गया था। जिस पर हरीश रावत ने महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल को संबोधित करते हुए कहा कि मोटी माला से ज्यादा काशीपुर में कांग्रेस को स्थायित्व प्रदान करन अध्यक्ष होने के नाते उनका उत्तरदायित्व है जिसे उनको पूरा करके दिखाना होगा।
निर्धारित समय तीन घंटे की देरी से काशीपुर पहुंची परिवर्तन यात्रा मौ किला से मेन बाजार होते हुए यहाँ गोविंद बल्लभ पंत इंटरमीडिएट कालेज में बनाये गये सभा स्थल पर पहुंची। यहाँ स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने परिवर्तन यात्रा में शामिल उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, जसपुर विधायक आदेश चौहान ,महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल ,किसान कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह
पीसीसी सदस्य श्रीमती मुक्ता सिंह,डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, मनोज जोशी एडवोकेट, अरुण चौहान, विमल गुड़िया, प्रभात साहनी, तौकिर अंसारी, अब्दुल सलीम एंड, माजिद अली, रमेश कुमार सहगल,अकरम बैग, अलका पाल, अफसर अली , मुशर्रफ हुसैन, विकल्प गुड़िया, सुरेन्द्र सागर, आबिद अली एडवोकेट, गीता चौहान, एडवोकेट, सुरेश शर्मा जंगी, आशीष अरोरा बॉबी, त्रिलोक अधिकारी,अजर कसार, सुहेल खान, ब्रह्मा सिंह पाल, उमेश जोशी एडवोकेट,चन्द्र भूषण डोवाल, विकल्प गुड़िया, शफिक अहमद अंसारी, राजीव चौधरी, वीरज्योत सिंह ग्रेवाल, अर्पित मेहरोत्रा, दीपक गुप्ता, ब्रज शर्मा,टीका सिंह सैनी, महेंद्र लोहिया, राजेश शर्मा, जतिन नरूला, डॉ॰ रमेश कश्यप, सचिन नाडिग एडवोकेट ,अनीस अंसारी, सादाब चौधरी, दिलशाद अंसारी आरिफ अंसारी पार्षद, वसीम अकरम, जितेंद्र सरस्वती, जफर मुन्ना, प्रीत बम ,रवि ढींगरा नितिन कौशिक, विकास कौशिक, महेंद्र बेदी, इल्याज माहिगीर, मंसूर अली,राशिद फारुकी , आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675