Share This Story !
जसपुर। 9 सितंबर 2021 नौकरी के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत अपना आक्रोश जताया इस दौरान आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने भाजपा सरकार पर गरजते हुए कहा कि इमानदारी की बीन बजाने वाली भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के बदले जो उन्हें धोखे दे रही है,नौकरी के नाम पर जो खुलेआम भ्रष्टाचार कर रही है ,प्रदेश का युवा आगामी विधानसभा चुनाव में इसका बदला जरूर लेगा
भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का दावा करने वाली भाजपा सरकार में नौकरी के नाम पर बड़े स्तर पर हो रहा भ्रष्टाचार
बता दें कि जसपुर मैं आम आदमी पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या मैं आप कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां उन्होंने पैदल मार्च करते हुए जसपुर के सुभाष चौक पर पहुंचकर उत्तराखंड की भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगार युवकों से नौकरी के नाम पर खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य के इस्तीफे की मांग की। आप कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया कि भाजपा सरकार की यह गद्दारी बेरोजगार युवकों पर पड़ गई भारी। इस दौरान आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि देवभूमि में युवाओं को नौकरी देने के नाम पर जो लूट खसोट मची हुई है उस पर तत्काल पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि वह बताएं कि प्रदेश का युवा नौकरी पाने के लिए कहां से रिश्वत लाए ?प्रदेश सरकार ने आउटसोर्सिंग के द्वारा जिन एनजीओ को युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी है वे डोनेशन के नाम पर मोटी धनराशि वसूल रहे हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में भ्रष्टाचार चरम तक फैला हुआ है जिसके विरूद्ध आज आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है। प्रदर्शन करने वालों में आम आदमी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी, शादाब कमाल, शाकिर चौधरी, इकरार अहमद, रियाज चौधरी, सरदार सूबा सिंह, नावेद मलिक, आसिफ चौधरी, फरहान सिद्दीकी, वसीम सिद्दीकी, इकराम अली, निशाद हुसैन, जाकिर हुसैन, मोहम्मद समीर सिद्दीकी,हनीफा अंसारी, याकूब चौधरी, अकरम अली, भूरे अली, नमन धामी, देवेंद्र सिंह, साकिब सिद्दीकी, पाल सिंह, फैजुल रहमान चौधरी, शाहरुख नेता, अमन प्रजापति, मुकेश कुमार, प्रदीप सिं,ह अरुण पाहवा, सर्वजीत सिंह, अजय कुमार,राजीव कुमार,जावेद रजा, आदि तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675