Share This Story !
दहेज उत्पीड़न में मां पिता समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
काशीपुर। 12 सितंबर 2021 पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में पीड़िताओं की तहरीर पर दो महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला अल्लीखां निवासी सोफिया पुत्री मौ. इस्लाम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 11 जुलाई 2017 को मोहल्ला अल्लीखां के ही निवासी नाहिद पुत्र असलम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था। शादी में पिता ने उपहार स्वरूप बाइक समेत अन्य कीमती सामान दहेज में उपहार स्वरूप भी दिया था लेकिन दहेज में मिले सामान से पति नाहिद, ससुर मौ. असलम, सास नजमा, देवर नदीम दहेज में दो लाख की नकदी व कार लाने की मांग करते हुए उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे।
कहा कि दिनांक 11 जून 2019 की रात्रि पति व अन्य ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद उसके द्वारा ससुरालियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई तो रिश्तेदारों द्वारा सुलह करा दी गई तथा ससुराली उसे अपने साथ ले गये। इसके बाद भी ससुराली दहेज के लिये उसका उत्पीड़न करते रहे तथा 13 जून 2021 की दोपहर 12 बजे पति व अन्य ससुराली उसके कमरे में आये तथा उसके साथ गाली-गलौच करते हुए कहने लगे कि ना तो तेरे बच्चे होते हैं और न ही तूने हमारी दहेज की मांग पूरी की है और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
दहेज उत्पीड़न में एक महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
काशीपुर। 12 सितंबर 2021 दहेज उत्पीड़न के एक अन्य मामले में खालिक कालोनी निवासी मीना पुत्री शौकत अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह करीब सात वर्ष पूर्व थाना आईटीआई के गाम रजपुरा रानी चापट निवासी महमूद पुत्र खुर्शीद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था। परंतु विवाह के कुछ समय बाद ही पति महमूद, सास हसीना, ससुर खुर्शीद, देवर महबूब जफर दहेज में मोटर साइकिल लाने की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न करने लगे। इस बीच उसने एक पुत्र को भी जन्द दिया लेकिन ससुरालियों का व्यवहार नहीं बदला। कहा कि बीते सात माह पूर्व ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह खालिक कालोनी में किराये के मकान में रहने लगी। कहा कि बीती 10 अगस्त 2021 की रात्रि करीब सात बजे पति व अन्य ससुराली उसके घर आये और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे तथा उसके पुत्र को उससे छीनकर ले गये तथा जाते-जाते कहने लगे कि तू दहेज में मोटर साइकिल लेकर ही घर तभी आना वरना मत आना। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों ही मामलों में आरोपितों के खिलाफ धारा दहेज अधिनियम समेत अन्य धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामलों की जांच शुरू कर दी है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675