Share This Story !
मुरादाबाद
भगतपुर। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पांच व्यक्तियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। बता दे की नसीम जहां पत्नी भूरा उर्फ खलील अहमद निवासी लार्मीखेड़ा थाना बादली टांडा रामपुर उत्तर प्रदेश ने थाना भगतपुर में दर्ज तहरीर में बताया है। कि उसका पति 9 सितंबर 2021 को ग्राम सुरजन नगर थाना ठाकुरद्वारा से सरकारी राशन लेने गया हुआ था। परंतु रास्ते में ग्राम बहोरनपुर में किसी बात को लेकर रशीद, मोहम्मद उमर ,लियाकत पुत्रगण सुबराती तथा नाजिम ,आसिफ पुत्रगण मोहम्मद उमर से उसका विवाद हो गया जिसमें उपरोक्त लोगों ने हम साज होकर उसके पति खलील को घर के कमरे में बंद करके लात घुसा तथा डंडों से बेरहमी से उसकी पिटाई की और रात्रि में करीब 1:00 बजे उसे यह कहते हुए पुलिस के हवाले कर दिया कि यह उनके घर में चोरी कर रहा था और उसके पति के खिलाफ थाना भगतपुर में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया।
पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जब उसे पुलिस मेडिकल के लिए भोजपुर अस्पताल भेजा तो डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया हायर सेंटर पहुंचने पर भी डॉक्टरों ने उसे भर्ती नहीं किया और मेरठ के लिए रेफर कर दिया उसने बताया कि अगले दिन पुलिस ने उसे बताया कि तुम्हारे पति खलील की हालत गंभीर है और वह मेरठ के अस्पताल में भर्ती है। उसने बताया कि जब वह मेरठ पहुंचे तो जब तक वह मेरठ पहुंची तब तक उसके पति की मौत हो चुकी थी। उसने बताया कि उसके पति खलील ने उसे 9 सितंबर 2021 की शाम करीब 7:30 से 8:00 बजे लगभग फोन पर बताया था कि उसका झगड़ा बहोरनपुर निवासी रशीद, मोहम्मद उमर ,लियाकत पुत्रगण सुबराती तथा नाजिम ,आसिफ पुत्रगण मोहम्मद उमर से किसी बात को लेकर हो गया था। जिस पर उपरोक्त लोगों ने उसे घर के कमरे में बंद करके जबरदस्ती उसके साथ मारपीट की और उसे पीने के लिए पानी तक भी नहीं दिया फोन पर उसने यह भी बताया था कि वह उसे जान से मार देंगे उसने यह भी बताया कि उसके पति को उपरोक्त लोगों ने जानबूझकर इतनी बुरी तरह से पिटाई की कि उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675