Share This Story !
काशीपुर 21 सितंबर 2021= 6 वर्ष पुराना महिला का खोखा हटाए जाने एवं उससे अभद्र व्यवहार किए जाने का अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर राजीव चौधरी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है उन्होंने मौके पर पहुंचकर हटवाए गए खोखे को दोबारा उसी स्थान पर रखवा दिया गया है बता दें कि मामला रामनगर रोड पर रेलवे क्रासिंग पार निर्माणाधीन अस्पताल से जुड़े लोगों पर बालीबाल खिलाड़ी महिला से अभद्र व्यवहार कर उसका खोखा हटाये जाने का आरोप लगा है।
आरोप है कि उक्त लोगों ने बालीबाल की उत्तराखंड प्लेयर वर्षा के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए सड़क किनारे रखा उसका छह साल पुराना खोखा जबरन हटा दिया। इसकी जानकारी जब अंतरराष्ट्रीय प्लेयर राजीव चौधरी को हुई तो वह तुरंत अपनी टीम को लेकर वर्षा के पास पहुंचे और मुसीबत में उसका साथ दिया। उन्होंने उसके खोखे को वहीं लगवाया और अस्पताल प्रशासन और हाइवे प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि काशीपुर के किसी भी मजबूर आदमी का सहारा हम बनेंगे। कोई भी व्यक्ति गरीबों का सहारा छीनेगा तो उसके आगे हम डटकर खड़े हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675