Share This Story !
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून किसानों के हित में है तो फिर किसान सड़कों पर क्यों हैं भारतीय जनता पार्टी को बताना पड़ेगा : प्रीतम सिंह
काशीपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत बता दें कि पीसीसी सदस्य मुक्ता सिंह के नेतृत्व में कुंडेश्वरी रोड स्थित समर स्टडी हॉल में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां पर शाम करीब 5:00 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह पहुंचे जिनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार तथा प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किया उन्होंने देश के प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया था उसके लिए कानून लाए फिर क्यों किसान सड़कों पर हैं कहा कि अगर कानून किसानों के हित में है तो फिर किसान सड़कों पर क्यों हैं भारतीय जनता पार्टी को बताना पड़ेगा उन्होंने कहा कि जब कोई कानून बनता है तो उस कानून में सबसे बड़ी बात है कि जो मिनिमम सपोर्ट प्राइज है उसका कहीं कोई जिक्र हवाला सरकार ने नहीं दिया है
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात की थी जो कहीं नजर नहीं आ रहा है उन्होंने कहा कि एनएच 74 घोटाले पर सवाल उठाते हुए कहा कि सत्तापक्ष के विधायक ने भी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं उनका भी स्टिंग वीडियो क्लिपिंग सामने आया है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चारों तरफ से भ्रष्टाचार में गिरी हुई है इस सरकार को खनन माफिया शराब माफिया संचालित करने का काम कर रहे हैं उन्होंने केंद्र कि मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के हितों के विपरीत काला कानून लाने का काम किया है
जिसकी वजह से किसान लगातार सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने कांग्रेस जनों को आह्वान किया है कि किसानों की इस लड़ाई में कांग्रेश किसानों के साथ खड़ी होने का काम करेगी उन्होंने कहा कि किसान विरोधी बिलों के संबंध मे कांग्रेस ने राज्यपाल घेराव का भी कार्य किया है उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान संचालित है और हमारे कांग्रेस जन प्रतिदिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर किसानों से रायशुमारी तथा हस्ताक्षर करवा रहे हैं
तो वही पीसीसी सदस्य मुक्ता सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी के आह्वान पर प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में प्रतिदिन किसानों के घर घर जाकर हस्ताक्षर कराने का काम कार्यकर्ता कर रहे हैं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की एक कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता का कार्य पार्टी हित में कार्य करना होता है पार्टी जिस किसी भी व्यक्ति को टिकट देगी वह खुले दिल से उसे चुनाव लड़ाएगी इस दौरान प्रदेश सचिव अरुण चौहान, प्रदेश सचिव मुशर्रफ हुसैन ,प्रदेश सचिव अलका पाल, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेश विधि प्रकोष्ठ उमेश जोशी, विमल गुड़िया, जफर मुन्ना, सादिक अली ,मोहम्मद फिरोज, जितेंद्र सरस्वती, दीपिका आत्रे गुड़िया, प्रभाकर शर्मा, सफीक अंसारी, मनसूर अली मंसूरी, अशीष अरोरा बॉर्बी, विकल्प गुड़िया ,मनोज जोशी ,एडवोकेट अब्दुल सलीम ,शशांक, अनुराग राजू छीना समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675