Share This Story !
जसपुर। 4 अक्टूबर 2021 उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा कृषि कानूनों का विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जबरदस्ती गाड़ी चढ़ा कर 4 किसानों को बेवजह कुचलकर जान से मारने की कड़ी निंदा करते हुए प्रेस को जारी अपने बयानों मे आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डा. यूनुस चौधरी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। साथ ही कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध के अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने का आग्रह किया, जिसके खिलाफ किसान पिछले 10 महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
आप नेता ने कहा, कि मैं अपील करता हूं कि मोदी जी तीन काले कानूनों को वापस लें और सुनिश्चित करें कि आज की घटना में किसानों के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सजा दी जाए। उस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए जिसमें किसान मारे गए। उन्होंने घटना में घायल हुए किसानों को मुआवजा देने की भी मांग की।
साथ ही मारे गए किसानों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी और वे खुद किसान भाइयों के साथ हैं। देश के ”अन्नदाता” के हत्यारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए, चाहे वे कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है। कि जिन किसानों की मृत्यु इस दौरान हुई है सरकार उन किसानों के परिजनों को 50- 50 लाख का मुआवजा दें। और आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्यवाही कराएं जिससे कि पीड़ित परिजनों को राहत मिल सके।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675