Share This Story !
जसपुर। 6अक्टूबर 2021 मंडी परिसर में आज किसान नेता राकेश टिकैत के आहवान पर किसान महापंचायत का आगाज हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में किसान पहुंचे। वही किसी कारण से राकेश टिकैत नही पहुँच पाए। उनकी जगह उनके बेटे चरनजीत टिकैत यहां पहुँचे।
महापंचायत में किसान नेताओ ने भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला। वहीं, लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर चरनजीत टिकैत ने कहा कि यह बहुत अप्रिय घटना थी। किसान भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे। उधर, तमाम सहयोगियों एवं समर्थकों के साथ महापंचायत में पहुंचे आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डा. यूनुस चौधरी ने लखीमपुरखीरी की घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए दो टूक कहा कि किसान आंदोलन का दमन करने वाली भाजपा सरकार के सामने आम आदमी पार्टी चट्टान की तरह खड़ी है। किसानों के हक के लिए “आप” पुरजोर ढंग से मैदान में डटी है।
और तीनों काले कृषि कानून वापस न होने तक भाजपा सरकार के खिलाफ किसानों के हर आंदोलन को समर्थन देती रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को अब पीछे कदम हटाते हुए तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर देना चाहिए क्योंकि किसान देश की रीढ़ की हड्डी है और जब किसानों को तीनों कृषि कानूनों की आवश्यकता ही नहीं है तो सरकार को कृषि कानून बनाने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी गलती का सुधार करते हुए तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर देना चाहिए उन्होंने कहा कि किसानों के कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन में आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी हुई है और हर आंदोलन में किसानों के साथ खड़ी रहेगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675