Share This Story !
काशीपुर। 12 अक्टूबर 2021 शिक्षकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट ने रोटरी के लिटरेसी मिशन के तहत 51 शिक्षकों को सम्मानित किया है। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में दीर्घकालीन अतुल्य योगदान देने एवं उत्कृष्ट भूमिका निभाने हेतु 2 शिक्षक हस्तियों लिटिल स्कॉलर्स की स्वामिनी श्रीमती रितु भल्ला एवं अंग्रेजी विषय में ख्याति अर्जित करने वाले प्रोफेसर आसिफ हुसैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर एस नेगी एवं विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीतिका जोशी रही। क्लब लिटरेसी कमेटी कोआर्डिनेटर सुरुचि सक्सेना ने बताया कि कार्बेट काल में ऑनलाइन शिक्षा एवं कोरोना से बचाव में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को उनके महत्वपूर्ण कृत्य के लिए चयनित किया गया हैं। जिसको नेशन बिल्डर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। क्लब के अध्यक्ष ब्रह्मामेश चंद्र गुप्ता ने सभी शिक्षकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें समाज की महत्वपूर्ण धारा को व्यवस्थित एवं संस्कारित करने का माध्यम बताया सभा के अंत में दीप मेहरोत्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया समारोह का संचालन सोनल मेहरोत्रा ने किया। इस अवसर पर पंकज भल्ला.डॉक्टर नरेश मेहरोत्रा.डॉ. इला मेहरोत्रा टी एस सोढ़ी बी सी सेठी रो. सुरेंद्र पाल रो. अमित मित्तल आदि उपस्थित रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675