Share This Story !
काशीपुर। 16 अक्टूबर 2021 उत्तराखंड स्टेट पॉवर लिफ्रिटंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आज से मौहल्ला आर्य नगर स्थित नीरा वाली गली में दो दिवसीय राज्य पुरुष व महिला बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्रट पावर लिफ्रिटंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर महापौर उषा चौधरी ने चैम्पियनशिप का विधिवत उद्घाटन। इस दौरान संदीप सिंह चीमा ने 375 किलो भार उठाकर सबको चौंका दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद व पूर्व नेशनल चैम्पियन व एशियन सिल्वर मेडेलिस्ट केसी सिंह बाबा कर रहे थे। चैम्पियनशिप का आगाज करते हुए काशीपुर के एक 15 वर्षीय पॉवर लिफ्रटर हिमोश ने 170 किलो भार उठाकर मौजूद लोगों को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। इसके बाद प्रतियोगिता के बीच दूर-दराज से आये खिलाडि़यों ने अपने-अपने जौहर दिखाकर दबदबा कायम रखा।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व राष्ट्रीय और एशियाई चैंपियन फैयाज अहमद ने बताया कि बागेश्वर, हरिद्वार, देहरादून, पौढ़ी, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, रूद्रपुर, खटीमा, चंपावत, टिहरी समेत पूरे राज्य से चैम्पियनशिप में प्रतिभाग के लिए 100 से अधिक पॉवर लिफ्रटर काशीपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज बेंच प्रेस चैम्पियनशिप में 59 किलो भार वर्ग, 66 किलो भार वर्ग, 74 किलो भार वर्ग, 83 किलो भार वर्ग, 93 किलो भार वर्ग, 105 व 120 प्लस भार वर्ग में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसी तरह आयोजन के दूसरे दिन डेड लिफ्रट सेम केटेगरी महिला एवं पुरूष के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। चैम्पियनशिप का संचालन उत्तराखंड स्टेट पॉवर लिफ्रिटंग एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार एवं समाजसेवी आसिफ रजा कर रहे थे। इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, वरिष्ठ कांग्रेसी कैलाश सहगल, विक्रम सिंह पठानिया, पुष्पा बर्थवाल, गिरीश जोशी, राजेंद्र सिंह भिंडर, मुकेश पाल, साबिर हुसैन सलमानी, अमित कुमार, अमन राय वोहरा, गुरमुख सिंह, मोनिश खान, मुद्दसर खान, दिलशाद, भगवंत सिंह खोलिया, संतोष सिंह, संतोष कौर, चेतन अरोरा, अब्दुल कादिर, मुज्जिमल खान, अर्पित मेहरोत्र, आशु टंडन, पार्षद संतोष, जतिन नरूला, मौ- यामीन, तौकीर अंसारी, मौ- इरफान, शबाव खान आदि मौजूद रहे। खबर लिखे जाने तक पॉवर लिफ्रिटंग चैम्पियनशिप लगातार जारी है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675