Share This Story !
ब्यूरो काशी क्रांति
काशीपुर। 16 अक्टूबर 2021 धान खरीद में कटौती को लेकर किसान नाराज है, किसानों ने नवीन अनाज मंडी सचिव का घेराव कर धान खरीद में मापदंड के तहत खरीद होने तक विरोध जारी रहेगा। भारतीय किसान यूनियन युवा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने एकत्र होकर धान की ट्रॉली में नमी व डिफेक्ट धान बताकर प्रत्येक कुंतल मैसे 15 से 20 किलो की कटौती को लेकर नवीन अनाज मंडी सचिव का घेराव किया है। बैठक में राइस मिलर्स प्रदेश अध्यक्ष सचिन गोयल की अध्यक्षता में काफी मशक्कत के बाद किसानों व मिलर्स में आपसी बातचीत के जरिए धान खरीद की सहमति बनी, किसान नेता मनदीप सिंह ने आरोप लगाया है, कि एसएमआई द्वारा मंडी के धर्म कांटे से ट्राली को मार्क करने के बाद मिल में भेजा जाता है।
मंडी सचिव के साथ वार्ता करते किसान नेता
मिल में ट्राली पहुंचने के बाद मिल मालिक धान में अलग अलग तरह का डिफेक्ट बताकर भारी कटौती कर किसानों को ठग रहे है। जिसका फायदा सीधे राइस मिल स्वामियों को मिल रहा हैं। अगर किसान मिलर्स की शिकायत किसी अधिकारी को करता है। तो मिल मालिक अधिकारी की कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं किसानों ने कहा है कि मिलर्स व मंडी के अंदर बैठे अधिकारियों की आपसी सांठगांठ के कारण किसानों को धान बेचने में मनमर्जी की कटौती करने पर भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। मंडी सचिव ने कहा है, कि किसानों व मिलर्स में पहले भी कई दौर की वार्ता हो चुकी है।आज जो वार्ता हुई है उसमें किसानों व मिलर्स में जो सहमति बनी है। उस सहमति के आधार पर मिलर्स धान खरीद पर एक कुंटल में 4 किलो से ज्यादा कटौती नहीं करेंगे। और मंडी में धर्म कांटा करने के बाद एस एम माई द्वारा ट्राली मार्क करने के उपरांत मिलर्स मंडी में ही धान की ट्रॉली को मापदंडों के अनुसार पास किया जाएगा। उसके बाद ही किसान अपने ट्राली लेकर मिल में जाएगा मिल में ट्राली जाने के बाद किसी प्रकार कि कोई भी कटौती नहीं होगी। अगर किसी किसान के धान में कोई मिलर्स के द्वारा डिफेक्ट निकाला जाता है। तो उसको किसानों व मंडी के अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद ही मिल में भेजा जाएगा ।इस मौके पर मनदीप सिंह, टीका सिंह सैनी, बलजिंदर सिंह संधू, राजू छीना, परगट सिंह, राजेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, प्रताप सिंह विर्क, संदीप सिंह, दर्शन सिंह देओल,आदि बड़ी तादाद में किसान मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675