Share This Story !
काशीपुर। 23 अक्टूबर 2021 बालक बालिकाओं के खेलकूद महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा तथा महापौर उषा चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। बता दें कि स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिक्षा, खेल, पंचायत, युवा कल्याण समेत विभिन्न विभागों के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय खड़कपुर देवी पुरा न्याय पंचायत स्तरीय बालक बालिकाओं के खेल कूद महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर ऊषा चौधरी व कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवन व 400 मीटर की दौड़ के साथ हरी झंडी दिखाकर किया ।इससे पूर्व अतिथियों का फूल मालाओं व बुके भेंट कर स्वागत हुआ।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती चौधरी ने न्याय पंचायत स्तर पर हो रहीं खेल कूद प्रतियोगिताओं की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यहां के बालक बालिकाएं राज्य व राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का परिचय देगें। कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री ‘बाबा ‘ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभ कामनाएँ दीं। अंत में संयोजक प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। संचालन मनोज विश्नोई ने किया।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार रहे -100 मी, दौड़ नितिन कुमार प्रथम शिवम दितीय व जुवेर अख्तर तृतीय रहे।400 मीटर में नितिन कुमार प्रथम मनीष दितीय व लखविंदर तृतीय वहीं लम्बी कूद में विनीत कुमार प्रथम मौ जुबैर अख्तर दितीय मौ इमरान तृतीय गोला फेंक में विशाल पाल प्रथम आर्यन दितीय व जश्न तृतीय स्थान पर रहे।
उधर चक्का फेंक में विनीत कुमार प्रथम भाला फेंक में मौ साहिल प्रथम स्थान पर रहे। तथा खो खो में जी पी एस रेलवे एकेडमी प्रथम स्थान पर रहा।प्रतियोगिताओं का संचालन खेल प्रभारी चौ नवनीत सिंह ने किया। इस दौरान संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी आर एस नेगी प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक राजीव चौधरी मेजर मुनीशकांत शर्मा विजय पाल सिंह चौहान रनधीर सिंह अमित बाटला दिनेश चंद्र गोस्वामी राजेंद्र सिंह महेश चंद्र आर्य मनोज शर्मा समेत शिक्षक व अतिथि मौजूद थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675