Share This Story !
काशीपुर। 29 अक्टूबर 2021 उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में एन एस एस शाखा इकाई के तत्वाधान में अमृत महोत्सव के तहत मतदाता जनजागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता बी एस बी इंटर कॉलेज प्रवक्ता डा प्रफुल्ल कौशिक ने स्वैच्छिक और शतप्रतिशत मतदान का आवाहन करते हुए कहा कि मतदाताओं को विना किसी दवाव, जाति और प्रलोभन के अपने मत का सदुपयोग करना चाहिए। जिस प्रकार से लोग थोड़े से प्रलोभन में आकर अपने मत का उपयोग कर देते हैं। और ऐसे लोगों को अपना अमूल्य वोट दे देते हैं। जिस की हानि पूरे समाज को झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि आज का दौर कुछ अलग है सबको बहुत सोच समझ कर अपना मतदान देना चाहिए उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी को एक वक्त के खाने के लिए दारू मुर्गा या अन्य वस्तु दे देता है।
तो उससे जीवन ज्ञापन नहीं होता या कोई धन का लालच देकर मतदान कर आता है। तो उससे किसी व्यक्ति का जीवन यापन नहीं हो सकता बल्कि वह जब तक अपने दिमाग से निस्वार्थ भाव के साथ अच्छे प्रतिनिधि को नहीं चुनेगा। तब तक समाज का ना तो भला हो सकता है। और ना ही क्षेत्र का विकास उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि जनप्रतिनिधि चुनाव में जरूरत से ज्यादा अधिक खर्च जनता पर कर देगा तो वह क्षेत्र का विकास कहां से करेगा। क्योंकि उसने जो खर्च किया है सबसे पहले वह अपने खर्च को आप से ही निकालेगा। उसके बाद ही वह जनता के बारे में सोचेगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें यह निर्णय लेना पड़ेगा कि हम किसी भी पार्टी या जनप्रतिनिधि का कोई किसी भी प्रकार का लालच या प्रलोभन में नहीं आ कर निस्वार्थ भाव के साथ अपना मतदान करगे। ताकि देश में एक सशक्त लोकतंत्र कायम हो सके। छात्र शुभम कश्यप ने शिक्षित और योग्य उम्मीदवारों को ही चुनावों में उतारने का राजनैतिक दलों से आवाहन किया।संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने की। संचालन मनोज विश्नोई ने किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा श्रवण कुमार मिश्रा वेदप्रकाश यादव रणधीर सिंह कपिल भारद्वाज सुनील कुमार कौशलेश गुप्ता मुकेश पाल प्रमोद कुमार बलजीत सिंह दिनेश चंद्र गोस्वामी नीलम सूठा मनीषा चौहान रंजना चौहान गुंजा समेत शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675