Share This Story !

काशीपुर। 31 अक्टूबर 2021 आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल एवं उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमैटी के अध्यक्ष दीपक बाली के निर्देशन एवं जिला उपाध्यक्ष अमन बाली व महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत आज यहां स्थानीय भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय के समक्ष एकत्र हुए और उनसे उनके कार्यकाल के किए गए विकास कार्यों की जानकारी लेने पहुंचे मगर विधायक अपने कार्यालय में तो क्या मिलते उनका कार्यालय ही बंद मिला जिससे आक्रोशित आप कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओ मे विधायकों के पास जाकर उनसे किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेकर जनता को उन विकास कार्यो से अवगत कराने की एक मुहिम छेड़ी है ।पार्टी ने प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत आज 31 अक्टूबर को सभी विधायकों के यहां पहुंचकर उनसे विकास कार्यों का लेखा-जोखा मांगा और जो विधायक आप कार्यकर्ताओं को नहीं मिले या वें किए गए विकास कार्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके तो आप कार्यकर्ताओं ने उनके आवास या कार्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन कर जनता को संदेश दिया कि जनता ने जिन्हें अपना विधायक चुना था।

उन्होंने तो कोई विकास कार्य किया ही नहीं। किया होता तो वह जानकारी अवश्य देते ।इसी कड़ी में काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता काफी तादाद में स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय के समक्ष एकत्र हुए और जब उन्हें यह पता चला कि विधायक अपने कार्यालय में मौजूद होना तो दूर बल्कि कार्यालय पर ताला लटका है तो आक्रोशित आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की ।आप कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे जिला उपाध्यक्ष अमन बाली ने कहा कि विकास के नाम पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने बारी बारी से इस प्रदेश को लूटकर जनता को केवल मूर्ख बनाया है ।विधायक विकास के कार्य बताएं भी तो कहां से क्योंकि उन्होंने कुछ किया ही नहीं। काशीपुर को जिले के नाम पर20 वर्षों से स्थानीय विधायक द्वारा ठगा जा रहा है मगर न कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में काशीपुर को जिला बनाया और न भाजपा ने । श्री बाली ने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही काम की राजनीति और विकास के काम करती है ।दिल्ली विकास मॉडल इसका जीता जागता प्रमाण है।

इसीलिए आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में आने से भाजपा व कांग्रेस दोनों बेचैन है। महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही विकास के जो वादे करती है उन्हें पूरा करती है । श्री कौशिक ने जनता का आह्वान किया कि इस बार काशीपुर की जनता को कांग्रेस और भाजपा दोनों को दरकिनार कर आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में चुनना चाहिए तभी काशीपुर का विकास हो सकता है ।जनता इस बार भी अगर चूक कर गई तो फिर काशीपुर की बर्बादी को कोई नहीं रोक सकता। आप कार्यकर्ता अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। प्रदर्शन करने वालों मे महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऊषा खोकर पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचौरा विजय शर्मा आयूष मेहरोत्रा लक्की महेश्वरी आमिर हुसैन वसीम बाबा गुलफाम शुभम चौधरी मोहम्मद शहजाद अंसारी नदीम खान रंजीत सिंह किरण सिंह राशिदा अंसारी अब्दुल अंसारी अजय शर्मा एडवोकेट श्वेता सिंह मोनी चौधरी लीलावती ओमवती नूर मोहम्मद कुसुम वर्मा सलमान खान नदीम खान रंजीत सिंह रामचंद्र तिवारी अखिलेश कुमार किशनलाल मुमताज मंसूरी महबूब मंसूरी हरीश कुमार सतीश कुमार व इकरार सहित दर्जनों आप कार्यकर्ता शामिल रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *